हरियाणा से दिल्ली संसद भवन तक गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने की मांग, सपना चौधरी ने भी किया समर्थन
Rohtak News: गाय को राष्ट्रीय पशु (National Animal) घोषित करने की मांग देश में अब बढ़ती जा रही है. समय-समय पर हिन्दूओं द्वारा यह मुद्दा उठाया जा रहा है.
Haryana News: देश में लंबे समय से हिन्दू संगठनों (Hindu Organizations) द्वारा गाय को राष्ट्रीय पशु (National Animal) घोषित करने की मांग की जा रही है. पिछले कुछ सालों से यह मांग और तेज हो गई है. साल 2021 में बीजेपी (BJP) से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने भी गो-हत्या पर रोक लगाने की मांग के साथ-साथ गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की थी. अब हर बार फिर फिर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित मांग (Demand) उठने लगी है.
महम चौबीसी चबूतरे से संसद तक पैदल मार्च
हरियाणा के रोहतक (Rohtak) जिले के महम (Meham) कस्बे में चौबीसी चबूतरे से लेकर संसद (Parliament) तक अब गो रक्षा दल के जिला अध्यक्ष रमेश के साथ दल के सदस्य नंगे पैर यात्रा करने वाले है. हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Haryanvi Dancer sapna Chaudhary) ने भी रमेश की यात्रा को समर्थन दिया है और सभी से इस यात्रा में पहुंचने का आह्वान किया है. गो रक्षा दल जिला अध्यक्ष रमेश उर्फ मेशा सीसर का कहना है कि इस यात्रा के द्वारा वो सरकार तक अपनी बुलन्द आवाज पहुंचाना चाहते है. जिसकी शुरूआत आज महम चौबीसी चबूतरे (Chaubisi Chabutra) से करेंगे. यात्रा से पहले एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है.
सपना चौधरी ने किया यात्रा का समर्थन
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने इस यात्रा का समर्थन करते हुए एक वीडियो (Video) जारी किया है. जो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. सपना ने कहा है कि वो गाय को राष्ट्रीय पशु (National Animal) घोषित करने की मांग को की जा रही इस यात्रा की समर्थन करती है और अन्य लोगों से भी इस यात्रा में शामिल होने की गुजारिश करती है.
वही आपको बता दें कि साल 2021 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी भी केंद्र सरकार को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव दिया था.
यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में बन रही है एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी, सीएम खट्टर ने PM MODI को दिया उद्घाटन का न्योता