Haryana News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है. चुनावों से पहले कांग्रेस ने अपनी नई टीम तैयार कर ली है. कांग्रेस की तरफ से नई वर्किंग कमेटी के 39 सदस्यों की लिस्ट जारी की गई है. जिसमें हरियाणा के भी कांग्रेस के भी चार नेताओं के नाम शामिल है. हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ-साथ, राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
इस साल जहां कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है. वहीं अगली साल लोकसभा के चुनाव होने हैं. उससे पहले कांग्रेस ने बड़े स्तर पर अपने विश्वास पात्र नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. नई वर्किंग कमेटी में उन नेताओं को भी जगह दी गई है जो कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. इस सूची को जारी करने से पहले पिछले कई महीनों तक बैठकों का दौर चला है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नई वर्किंग कमेटी के सदस्यों को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ भी कई बैठकें की हैं.
हरियाणा में साल 2024 में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में प्रदेश के नेताओं को नई वर्किंग कमेटी में मिली जिम्मेदारी को अहम माना जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को भी इस नई वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है. रणदीप सुरेजावाला ने कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जिसकी वजह से अब उनका कांग्रेस में कद और बढ़ गया है, ऐसे में उन्हें एक और जिम्मेदारी दी गई है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा अक्सर एक्टिव मोड में नजर आते हैं, वो कई बड़े मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार से लेकर हरियाणा सरकार तक की खिंचाई करते रहे हैं. जिसकी वजह से कांग्रेस में उन्होंने अहम जगह बना ली है.
वहीं बात करें कुमारी शैलजा की तो उन्हें छत्तीसगढ़ में उन्हें पार्टी ने पार्टी प्रभारी बनाया हुआ है. उनकी गिनती भी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है. राजनीतिक मुद्दों को लेकर बड़ी बेबाकी से वो पार्टी का पक्ष रखती है, कुल मिलाकर कांग्रेस में एक्टिव रहने वाले नेताओं में नई वर्किंग कमेटी में जगह दी गई है.