DA Hike in Punjab: पंजाब में सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि आज सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बकाए (DA) की एक किश्त जारी कर दी गई है. बता दें कि, 1 जुलाई 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक 6% की दर से महंगाई भत्ते के बकाया की देय राशि को बढ़ाकर 356 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी गई है. सीएम ने आगे कहा कि, हम जो कहते हैं वो करते हैं.
केंद्र सरकार ने मार्च में बढ़ाया था महंगाई भत्ता
इससे पहले मार्च 24 को केंद्र सरकार ने अपने एंप्लाइज और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया था. इसके बाद अब उत्तर प्रदेश की सरकार भी अपने पेंशनर्स और एंप्लाइज के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़त करने जा रही है जिसका लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा.
कैसे किया जाता है महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन
महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन डीए का मौजूदा रेट और बेसिक सैलरी में गुणा के आधार पर महंगाई भत्ते की रकम निकाली जाती है. मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 29 हजार रुपये है और डीए 42 फीसदी है तो आपका डीए फॉर्मूला (42x 29200)/100 होगा. इसी तरह पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत को भी कैलकुलेट किया जाता है.
महंगाई भत्ते पर देना होता है टैक्स
आयकर विभाग के नियमों के मुताबिक, महंगाई भत्ते पर टैक्स देना होता है. आईटीआर फाइल करने के दौरान लोगों को महंगाई भत्ता के बादे में पूरी जानकारी देनी होती है.
इससे पहले कहा बढ़ा था मंहगाई भत्ता
कुछ समय पहले यानी अप्रैल के आखिर में झारखंड सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता इस साल पहली जनवरी से चार प्रतिशत बढ़ा कर 42 प्रतिशत करने का फैसला कर लिया था. राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद अब यह 42 प्रतिशत हो चुका है. इसके बाद राज्य सरकार को वेतन भुगतान पर 441 करोड़ 52 लाख रुपये अतिरिक्त व्यय करना होगा.