DA Hike in Punjab: सरकारी कर्मचारियों को पंजाब सरकार का तोहफा, डीए में हुई बढ़ोतरी
Punjab News: पंजाब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को खुश करने के लिए अहम फैसला लिया है. सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की गई है.
Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में 11 परसेंट की बढ़ोतरी करने का एलान किया है. इसके साथ ही सीएम का कहना है कि सरकारी कर्मचारियों के साथ सभी विवादों का समाधान बातचीत के जरिए किया जाएगा.
चरणजीत सिंह की ओर से आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई थी. इसी मीटिंग में डीए बढ़ाने का फैसला किया गया. चन्नी ने कहा, ''हम सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट देने का एलान कर रहे हैं. डीए में 11 परसेंट की बढ़ोतरी की जा रही है. यह बढ़ोतरी आज से ही लागू हो जाएगी.''
सीएम की ओर से दावा किया गया कि सरकारी कर्मचारी अब हड़ताल पर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा, ''सरकारी कर्मचारियों के साथ हमने बात की है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि अब सभी विवादों का समाधान बातचीत के जरिए ही निकाला जाए. कर्मचारियों ने कहा है कि वह अब हड़ताल पर नहीं जाएंगे.''
फैसले से सरकार पर पड़ेगा असर
चरणजीत सिंह चन्नी के इस फैसले से पंजाब सरकार पर हर महीने 440 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. चन्नी के इस फैसले को हालांकि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. चन्नी का दावा है कि दिल्ली की तुलना में पंजाब सरकार सात गुना ज्यादा सब्सिडी दे रही है.
इसके अलावा पंजाब सरकार की ओर से आज बिजली दरों में कटौती करने का एलान भी किया गया है. पंजाब में जीरो से सात किलोवॉट के भार तक बिजली दरों में तीन रुपये की कटौती की गई है.
Punjab Govt. Update: बिजली दरों पर पंजाब सरकार का बड़ा एलान, प्रति यूनिट इतने रुपये की हुई कटौती