Punjab: अकाली दल नेता दलजीत चीमा का AAP पर हमला, UCC के समर्थन को बताया दोहरी मानसिकता
अकाली दल के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा (Daljit Singh Cheema) ने कहा कि यूसीसी पर आप नेता संदीप पाठक (Sandeep Pathak) के बयान ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का असली चेहरा उजागर कर दिया है.
Daljit Singh Cheema on UCC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जून को भोपाल के एक कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता (UCC) पर एक बयान दिया था, जिसके बाद पूरे देश में इसको लेकर बहस छिड़ गई. कई पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं, तो वहीं कई इसके साथ हैं. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की तरफ से कुछ शर्तों के साथ इस पर सहमति दिखाई गई थी, जिसके विरोध में अकाली दल के नेता डॉ. दलजीत चीमा (Daljit Singh Cheema) ने अरविंद केजरीवाल को दोहरी मानसिकता वाली बताया है.
यूसीसी पर दलजीत सिंह चीमा का बयान
अकाली दल के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा (Daljit Singh Cheema) ने कहा कि यूसीसी पर आप नेता संदीप पाठक (Sandeep Pathak) के बयान ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का असली चेहरा उजागर कर दिया है. केजरीवाल भी अलग नहीं वो भी बीजेपी जैसे ही हैं. दलजीत सिंह चीमा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, जहां तक UCC की बात है हम पहले दिन से इसका विरोध करते है. अकाली दल का मानना है कि यूसीसी का कार्यान्वयन देश में अल्पसंख्यकों के हित में नहीं है और केंद्र सरकार को इसे लागू करने के विचार को स्थगित कर देना चाहिए. UCC लागू करना न ही संभव है और न ही इसकी जरूरत है.
यूसीसी को आप का समर्थन
आपको बता दें, आम आदमी पार्टी नेता संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने बयान में कहा था कि, सैद्धांतिक रूप से हम यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन करते हैं. संविधान का अनुच्छेद 44 भी इसका समर्थन करता है. अनुच्छेद 44 कहता है कि UCC होना चाहिए लेकिन ये मुद्दा सभी धर्म संप्रदाय से जुड़ा है, इसलिए स्टेक होल्डर्स से आम सहमति बनानी चाहिए.
कांग्रेस ने पीएम पर बोला हमला
भोपाल में समान नागरिक संहिता (UCC) पर बयान देने के बाद विपक्ष पीएम मोदी पर पूरी तरह से हमलावर हो गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह यूसीसी के मुद्दे पर मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं. कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी महंगाई और बेरोजगारी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए विभाजनकारी एजेंडा लेकर आए हैं.