Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा भगवंत मान संगरूर जिले की धुरी (Dhuri) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. भगवंत मान को धुरी में कांग्रेस के मौजूदा विधायक दलवीर सिंह गोल्डी (Dalvir Singh Goldy) से कड़ी चुनौती मिल रही है. गोल्डी ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) को चुनौती दी है कि अगर वह धुरी के लिए गंभीर हैं तो उन्हें पहले सांसद पद से इस्तीफा देना चाहिए. 


गोल्डी ने भगवंत मान पर धुरी के लिए गंभीर नहीं होने के आरोप लगाए हैं. गोल्डी ने कहा, ''भगवंत मान को पहले ये साबित करना होगा कि वह धुरी के लिए कितने गंभीर हैं. अगर गंभीर हैं तो पहले सांसद पद से इस्तीफा दें. लेकिन मान ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें मालूम है कि वह धुरी से विधानसभा चुनाव हारने जा रहे हैं.''


गोल्डी ने भगवंत मान को निशाने पर लेते हुए गंभीर आरोप लगाए. गोल्डी ने कहा, ''भगवंत मान संगरूर से दो बार विधानसभा चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. लेकिन भगवंत मान ने यहां के विकास के लिए कुछ नहीं किया है.''


बहस के लिए दी चुनौती


कांग्रेस विधायक गोल्डी ने भगवंत मान को बहस की चुनौती दी है. गोल्डी ने कहा, ''भगवंत मान में हिम्मत है तो वह मेरे साथ ओपन डिबेट करें. मैं भगवंत मान को उनकी मर्जी की जगह और समय चुनने का मौका देता हूं. धुरी के लिए विकास का क्या एजेंडा होना चाहिए उस पर वो मेरे साथ बहस करें. लेकिन मान मेरी इस चुनौती को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.''


बता दें कि धुरी विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर गांव हैं. धुरी विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ धुरी की छोटा सा शहर है. इसके अलावा धुरी में 74 गांव आते हैं. धुरी विधानसभा क्षेत्र में किसान आंदोलन बेहद बड़ा मुद्दा है क्योंकि यहां के लोगों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लिया था. 1,64,322 वोटर्स भगवंत मान और गोल्डी की किस्मत का फैसला करेंगे.


Punjab Election: नवजोत सिद्धू को मिला आप के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी का साथ, अमृतसर ईस्ट में करेंगे प्रचार