Punjab: बेटे को मारने से रोकने पर बहु ने लात-घूंसे मारकर ली ससुर की जान, सास का किया ये हाल
Crime News Punjab: पंजाब के गढ़शंकर शहर के गांव सैला कलां से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक बहु ने अपने सुसर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी महिला की पति ग्रीस में रहता है.
Punjab News: गुस्सा किस कदर किस पर हावी हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है. गुस्से में इंसान किस कदर होश खो बैठता है इसका ताजा उदाहरण पंजाब के गढ़शंकर शहर के गांव सैला कलां से सामने आया है. जहां एक बहु ने ना सिर्फ लात-घूंसे मारकर अपने ससुर की जान ले ली. बल्कि उसने अपनी सास पर भी अत्याचार की हदें पार कर दी. उसने सास की बाल पकड़कर जोर-जोर से खींचा. ससुर की हत्या के आरोपी बहु को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मासूम बच्चे को पिटने पर शुरू हुआ विवाद
गढ़शंकर शहर के गांव सैला कलां की रहने वाली महिंद्र कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनकी बहू सुखविंदर कौर अपने डेढ़ साल के बेटे को पीट रही थी. जब उसने बहु सुखविंदर कौर को ऐसा करने से रोका तो उसने सास महिंद्र कौर के बाल पकड़ लिए और जोर-जोर से खींचने लगी. इस दौरान महिंद्र कौर का पति यानि आरोपी बहु का ससुर सोहन सिंह वहां पहुंचा. इस दौरान सोहन सिंह ने अपनी पत्नी को बहु के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की तो बहु ने गुस्से में आपा खो दिया और उसे लात-घुसें मारने लगी. इस दौरान सोहन सिंह बेहोश हुआ तो उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अक्सर घर में झगड़ा करती थी आरोपी बहु
मृतक सोहन सिंह की बेटी मनजीत कौर का कहना है कि उसका भाई रविंद्र सिंह ग्रीस में रहता है. दो साल पहले ही उसकी शादी सुखविंदर कौर से हुई थी. सुखविंदर कौर अपने सास-ससुर के साथ उनके घर में रह रही थी, इस दौरान वो अक्सर उनसे झगड़ा करती थी. सुबह तब रविंद्र की कॉल आई तो उसने पिता को कहा था कि सुखविंदर कौर झगड़ा कर रही है. आप चुप रहना कुछ भी मत बोलना. सुखविंदर कौर पर यह भी आरोप है कि वो अक्सर अपने डेढ़ साल के बेटे को पीटती रहती थी. फिलहाल आरोपी सुखविंदर कौर के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Punjab: सीएम मान की चेतावनी दरकिनार कर आज फिर हड़ताल पर पटवारी, ESMA को अदालत में चुनौती देने की तैयारी