Haryana News: पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दविंदर बंबीहा गैंग के दो गुर्गों को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है. दविंदर बंबीहा गैंग के इन गुर्गों ने चंडीगढ़ में एक क्लब मालिक से एक करोड़ फिरौती मांगी थी. इस अलावा इन आरोपियों पर हथियार सप्लाई (Arms Supply) करने का भी आरोप है. दविंदर बंबीहा गैंग (Davinder Bambiha Gang) के जिन दो गुर्गो को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक आरोपी की उम्र 24 साल है उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. वही दूसरा आरोपी महज 13 साल का है जिसपर मर्डर का आरोप भी बताया जा रहा है.
आरोपियों से दो पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस भी बरामद
गिरफ्तार किए गए दविंदर बंबीहा गैंग के इन गुर्गों से पुलिस पंजाब में हुई अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर भी पूछताछ करने में जुटी हुई है. इन आरोपियों के पास से दो पिस्टल (Pistol) और 13 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि इन आरोपियों ने पंजाब के अलग-अलग जिलों में 10 पिस्टल और कारतूस की डिलीवरी (Delivery) की है. आरोपी अपने गैंग के बड़े मेंबर्स के कहने पर हथियारों की सप्लाई करते थे.
नाइट क्लब के बाहर की थी चार राउंड फायरिंग
15 दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर- 7 में एक नाइट क्लब के फायरिंग की गई थी. क्लब के बाहर मालिक द्वारा 1 करोड़ रुपए देने और क्लब में 25 प्रतिशत की पार्टनरशिप देने से मना करने पर फायरिंग (Fairing) की गई थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि आर्मीनिया में छिपे बंबीहा गैंग के सरगना लक्की पटियाल के कहने पर चंडीगढ़ के सेक्टर- 7 के नाइट क्लब (Night Club) के बाहर फायरिंग की गई थी. 15 दिसंबर को हुई घटना के बाद SSOC ने 19 दिसंबर को केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने हरियाणा के सिरसा (Sirsa) से आरोपियों को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: Haryana Farmers Protest: हरियाणा में गन्ने के दाम नहीं बढ़ने से किसानों में आक्रोश, सीएम खट्टर के घर का करेंगे घेराव