(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab: पंजाब के डीसी ऑफिस के कर्मचारियों की हड़ताल, लोग के सामने खड़ी हुई परेशानी
Jalandhar: कर्मचारियों ने 18 से 23 मई तक हड़ताल का एलान किया है. डीसी दफ्तर में ही रेवेन्यू से लेकर बाकी तमाम विभागों से संबंधित काम होते हैं. ऐसे में इस हड़ताल से लोग काफी परेशान हैं.
Punjab News: पंजाब के सभी डीसी दफ्तरों में गुरुवार (18 मई) से कलम छोड़ हड़ताल चल रही है. यह हड़ताल 18 से 23 मई तक चलेगी. कर्मचारियों का कहना है कि कल मुख्यमंत्री से मीटिंग का समय मिला था, सारा दिन हम निजी होटल में उनका इंतजार करते रहे लेकिन बिना मांगें सुने वे वहां से चले गए. लोकसभा उपचुनावों में हमने दिन रात काम किया लेकिन सीएम ने हमें अनदेखा कर दिया.
क्या हैं कर्मचारियों की मांग
मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन के पंजाब प्रधान तेजिंदर सिंह नंगल ने कहां की हमारी मांगे हैं कि सुप्रिडेंट की प्रमोशन, सीनियर सहायकों की प्रमोशन, डीसी दफ्तर में नॉर्म्स के मुताबिक नई भर्ती करना, डीसी दफ्तर के कर्मचारियों को टोल प्लाजा से मुक्त करना और भी बहुत सारी मांगे हैं जिसके चलते कल मुख्यमंत्री पंजाब कैबिनेट मीटिंग करने के लिए जालंधर आए थे और हमारा उनके साथ मिलने का समय तय हुआ था, लेकिन हम शाम तक निजी होटल में उनका का इंतजार ही करते रहे और वह बिना मिले चले गए. कर्मचारियों को अनदेखा किया गया, जिसके रोष में 18 से 23 मई तक कलम छोड़ हड़ताल की जाएगी.
लोगों के लिए परेशानी बनी कर्मचारियों की हड़ताल
इन दिनों पंजाब में तमाम सरकारी दफ्तर सुबह 7 बजे खुल जाते हैं जो दोपहर 2 बजे तक खुले रहते हैं. कर्मचारियों की अचानक हड़ताल ने लोगों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है क्योंकि डीसी दफ्तर में ही रेवेन्यू से लेकर बाकी तमाम विभागों से संबंधित काम होते हैं. कर्मचारियों की हड़ताल होने से सेवा केंद्रों में विभिन्न प्रकार के कामों की फाइलें भी अटकेंगी क्योंकि जो आवेदन सेवा केंद्र में लिए जाते हैं, उनकी आगे की प्रोसेस डीसी ऑफिस के कर्मचारियों के द्वारा ही की जाती है.
यह भी पढ़ें:
Punjab: महिला को पुलिसकर्मी ने मारा थप्पड़, विरोध में किसानों ने जालंधर में जाम किया रेलवे ट्रैक