Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा इलाके एक जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की हत्या कर शव को जलाया गया था. खरखौदा के वार्ड नंबर 1 के निवासी राजपाल ने बताया कि सोनीपत रोड पर ड्रेन नंबर-8 के पास उनके खेत हैं. रविवार को जब वो खेत में गया तो देखा कि ड्रेन नंबर-8 की पटरी पर युवक का हुआ शव पड़ा था. शव को देखकर लग रहा था कि ने युवक की हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने के उद्देश्य से उसपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया हो.  


शव को खुर्द-बुर्द करने के उद्देश्य से लगाई आग
जिसके बाद राजपाल ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच शुरू करवाई. युवक का शव बुरी तरह जला हुआ था. जिसकी वजह से युवक की पहचान नहीं हो पा रही है. पुलिस ने आसपार के गांवों के सरपंचों और आसपास की फैक्ट्रियों के संचालकों से संपर्क कर युवक की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए है. पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या करने के बाद यहां लाकर खुर्द-बुर्द करने के उद्देश्य से ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.


सोनीपत जिले में बढ़ता क्राइम का ग्राफ
सोनीपत जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. आपसी रंजिश में हत्याएं हो रही है. अभी पिछले माह ही जिले के गांव मलिकपुर में भतीजे द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर चाचा को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया था.चाचा ने अपने भतीजे के खिलाफ सोनीपत उपायुक्त कार्यालय में जमीन विवाद को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. जिससे गुस्साएं भतीजे ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर चाचा की हत्या कर दी.  


यह भी पढ़ें: Punjab News: सीएम भगवंत मान ने विपक्षी दलों के नेताओं को दी खुली बहस की चुनौती, SYL से जुड़ा है मुद्दा