Punjab News: पंजाब के डेराबस्सी में चंडीगढ़ अंबाला राजमार्ग पर एक तेंदुआ वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब तेंदुआ अचानक बीड़ से निकला और अंबाला से चंडीगढ़ की तरफ जा रही एक कार से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई. मंडलीय वन अधिकारी कुलराज सिंह का कहना है कि उन्हें घटना की सूचना रात करीब एक बजे मिली थी. जिसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां मृत तेंदुआ पड़ा हुआ था. वन अधिकारियों ने तेंदुए के शव को कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम करवाया गया. 


फोटो एडिट कर फैलाई झूठी खबर


वहीं आपको बता दें कि बीते बुधवार को ही हरियाणा के चरखी दादरी के मांढी हरिया गांव में तेंदुआ देखे जाने की खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. जिससे बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया था. ग्रामीणों द्वा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने गांव में गश्त की. इसको लेकर गहनता से जांच की गई तो पता चला कि शरारती तत्वों ने गांव की गली के फोटो को एडिट करके उसमें तेंदुआ दिखा दिया था. उसके फोटो के साथ एक मैसेज भी वायरल किया गया था, पुलिस ने जब उस शख्स का पता लगाया जिसने फोटो वायरल की थी तो उसने भविष्य में कभी ऐसी गलती ना करने की बात कहकर माफी मांगी. साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा भी एक लेटर जारी कर वायरल खबर का खंडन किया गया.    


अरावली क्षेत्र में दिखाई देते हैं तेंदुए


हरियाणा के अरावली क्षेत्रों गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह जिलों में अक्सर तेंदुओं की गतिविधियां देखी जाती है. इन क्षेत्रों में अतिक्रमण बढ़ने, अवैध खनन और वनों के कृषि भूमि में बदल जाने से तेंदुए अक्सर मानव बस्तियों में नजर आ जाते है.  


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: 'माफिया के लिए 'गॉडफादर' बनी AAP', नवजोत सिंह सिद्धू बोले- 'दयनीय स्थिति में पंजाब सरकार'