Punjab: गोली लगने से घायल हुए BJP नेता सरबजीत सिंह काका की अस्पताल में मौत, 3 दिन से जारी था इलाज
Ludhiana News: सरबजीत सिंह काका की आज लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. काका प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ और मनप्रीत सिंह बादल के करीबी भी माने जाते थे.
Punjab News: पंजाब के मुक्तसर के गांव लक्खेवाली में गोली लगने से घायल हुए बीजेपी नेता सरबजीत सिंह काका की आज मौत हो गई. लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सरबजीत सिंह काका लखेवाली कुछ समय पहले ही कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह बीजेपी में शामिल हुए थे वह हल्का मलोट के लखेवाली जॉन से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ कर जिला परिषद के मेंबर बने थे. हालांकि पुलिस जांच में अब तक उन्हें गोली लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सरबजीत सिंह काका का शव आज शाम 5 से 6 बजे के करीब उनके सारे परिवारिक सदस्यों के साथ उनके पैतृक गांव लक्खेवाली पहुंचेगा.
परिवार के बयान होंगे दर्ज
बीजेपी नेता सरबजीत सिंह काका को गोली किसने मारी या कैसे लगी ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. काका के परिवार की तरफ से आज पुलिस में बयान दर्ज करवाए जा सकते है. अभी तक उनके किसी भी पारिवारिक सदस्य द्वारा बयान नहीं दिए गए थे. आपको बता दें कि बीजेपी नेता सरबजीत सिंह काका लंबे समय तक यूथ कांग्रेस से भी जुड़े रहे. जिसके बाद वो बड़ा मरोट के लक्खेवाली जोन से जिला परिषद के सदस्य भी चुने गए. काका प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ और मनप्रीत सिंह बादल के करीबी भी माने जाते थे.
परिवारिक विवाद में चलाई गई होगी गोली
सूत्रों को माने तो उनके परिवार में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद की वजह से उसपर गोली चली होगी. हालांकि गोली किसी ने मारी है या फिर गोली चलने की घटना किसी ओर तरीके से हुई है. ये पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. परिवारिक सदस्यों के बयान के बाद ही पुलिस इस मामले को सुलझा पाएगी. फिलहाल पुलिस भी अभी मामले को लेकर कुछ ही बताने से बच रही है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में शुरू हुआ दलबदल का खेल, पंचायत चुनाव से पहले इन लोगों ने थामा AAP का दामन