Deep Sidhu's Demise: दीप सिद्धू का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा गया, लुधियाना में होगा अंतिम संस्कार
Deep Sidhu's Demise: दीप सिद्धू का सड़क हादसे में निधन हो गया. दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान बेहद चर्चित चेहरा बनकर उभरे थे.
Deep Sidhu's Demise: मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब अभिनेता और सोशल वर्कर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) का निधन हो गया. दीप सिद्धू की बॉडी को एक्सीडेंट के बाद सोनीपत (Sonipat) के सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया था. सोनीपत सिविल अस्पताल में हुआ दीप सिद्धू के शरीर का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. दीप सिद्धू के पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया गया है और उनका अंतिम संस्कार लुधियाना (Ludhiana) में होगा.
सोनीपल पुलिस की ओर से दीप सिद्धू का पोस्टमार्टम पूरा होने की जानकारी दी गई. पुलिस ने बताया कि तीन डॉक्टरों की टीम ने दो डीएसपी की मौजूदगी में किया पोस्टमार्टम किया. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.
दीप सिद्धू का शव लेने के लिए भारी तादाद में उनके समर्थक सोनीपत के सरकारी हॉस्पिटल में पहुंचे थे. जिस एंबुलेंस में दीप के शव को लेकर जाया गया उस पर समर्थकों और परिजनों ने फूलों की बरसात की. इतना ही नहीं परिजनों व समर्थकों ने दीप सिद्धू जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
लुधियाना में होगा अंतिम संस्कार
दीप सिद्धू के परिवार ने जानकारी दी है कि पंजाब अभिनेता, गायक और सोशल वर्कर के शव को पंजाब लेकर जाया जा रहा है. दीप सिद्धू के परिवार ने यह भी जानकारी दी है कि लुधियाना में ही उनका अंतिम संस्कार होगा.
बता दें कि दीप सिद्धू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में चर्चित चेहरा रहे. 26 जनवरी 2021 को लाल किले हिंसा में भी दीप सिद्धू को आरोपी बनाया गया था. दीप सिद्धू जमानत पर बाहर चल रहे थे और मंगलवार को वह दिल्ली से वापस पंजाब लौट रहे थे. मंगलवार को सोनीपल के कुंडली बॉर्डर पर एक ट्रक में टक्कर से दीप सिद्धू का निधन हो गया.