Deep Sidhu Death: पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की मंगलवार रात सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई. दिल्ली से बठिंडा जाते समय उनकी स्कॉर्पियो कार ट्रॉली से टकरा गई थी. हादसे के समय दीप के साथ उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय (Reena Rai) भी उनके साथ कार में मौजूद थी. वहीं हादसे के बाद की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनसे पता चलता है कि रीना को इस एक्सीडेंट में ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. रीना संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्नियां में रहती हैं.
हादसे से कुछ घंटे दीप की गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी खूबसूरत तस्वीर
वहीं सड़क दुर्घटना होने से कुछ घंटे पहले ही रीना राय ने दीप सिद्धू के साथ इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की थी. इन तस्वीरों में दीप सिद्धू रीना राय के साथ वैलेंटाइंस डे पर पोज देते नजर आ रहे हैं और काफी खुश भी लग रहे हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई तस्वीर पर हैप्पी वैलेंटाइंस डे भी लिखा हुआ है.
रीना राय और दीप सिद्दू पंजाबी फिल्म में नजर आ चुके हैं
बता दें कि रीना राय और दीप सिद्दू पंजाबी फिल्म ‘ रंग दे पंजाब’ में नजर आ चुके हैं. रीना राय ने दीप सिद्धू के साथ कई और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि दीप और रीना के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी. वहीं दीप ने भी सोशल मीडिया पर रीना के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हुई हैं.
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता थे दीप सिद्धू
गौरतलब है कि दीप सिद्धू को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभनेता थे. दीप ने फिल्म 'रमता जोगी' के ज़रिए पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद वो जोरा चैप्टर 1 और जोरा चैप्टर 2 में नज़र आए थे. उनकी ये दोनों फिल्में सुपरहिट रही थीं. सिद्धू को इन्हीं फिल्मों के चलते पंजाब में जोरा के नाम से भी जाना जाता था.
लाल किला हिंसा मामले में आरोपी थे दीप
किसान आंदोलन के दौरान पिछले साल लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में अभिनेता दीप सिद्धू का नाम सामने आया था. उन्हें इस मामले में पिछले साल 9 फरवरी को गिरफ्तार भी किया गया था. उन पर दंगा, आपराधिक साजिश, हत्या के प्रयास और डकैती की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. कई महीनों तक जेल में रहने के बाद उन्हें ज़मानत मिल गई थी.
ये भी पढ़ें
अभिनेता Deep Sidhu की सड़क हादसे में मौत, एक्टर से लेकर लाल किला हिंसा के आरोपी तक, जानिए सबकुछ