Haryana News: हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर महिला रिपोर्टर के साथ बदसलूकी करने पर हमला बोला है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो व्यक्ति कैमरे के सामने महिला पत्रकार को धमका सकता है, वह पहलवान बेटियों को किस खौफ में रखता होगा. बृज भूषण शरण सिंह उस वक्त गुस्से में आ गए जब एक रिपोर्टर ने उन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस की चार्जशीट और सांसद के तौर पर उनके इस्तीफे को लेकर सवाल पूछ लिया. 


दीपेंद्र सिंह हुड्डा का ट्वीट
दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने सोशल मीडिया पर बृज भूषण सिंह का महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, रिपोर्टर का हाथ टूट सकता था! ये इनका सार्वजनिक जीवन का आचरण है. सोचिए बंद कमरे में इनका क्या व्यवहार होगा? सोचिए जो व्यक्ति कैमरे के सामने एक महिला मीडियाकर्मी को धमका सकता है, वह अपने अधीन आने वाली बच्चियों को किस खौफ में रखता होगा. लेकिन आप हैरान मत होईयेगा अगर ये कल को आरोप लगा दें कि मीडिया रिपोर्टर को भी दीपेंद्र हुड्डा ने सिखा के भेजा था.


किस सवाल पर भड़के बृज भूषण शरण सिंह?
रिपोर्ट में कहा गया कि एयरपोर्ट पर एक पत्रकार ने सवाल किया कि आपके खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट दायर हो चुकी है और यौन उत्पीड़न का चार्ज लगाया है, तो ऐसी स्थिति में इस्तीफा देंगे. इस पर भूषण ने भड़कते हुए कहा, "मैं क्यों रिजाइन करूंगा? मुझसे इस्तीफे को लेकर सवाल क्यों कर रहे हो?" रिपोर्टर ने आगे जब उन पर लगे आरोपों को लेकर सवाल पूछा तो वह और ज्यादा भड़क गए और कहा, "चुप". इसके बाद रिपोर्टर उनकी कार की तरफ गईं, तो बीजेपी सांसद ने कार का गेट इतनी जोर से बंद किया कि रिपोर्टर का माइक टूट गया.