Haryana News: कांंग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों से अपील की है कि अपने मेडल गंगा में न बहाएं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आपको ये मेडल भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृज भूषण शरण सिंह की कृपा से नहीं मिले हैं. अपितु वर्षों के तप और साधना से मिले हैं. 


कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले दिनों पहलवान खिलाड़ियों के साथ बेहद बर्बरतापूर्ण व्यवहार हुआ है. इस घटना ने से सारा देश दुःखी है. अफसोस की बात ये है कि इस काम को उसी भूमि पर अंजाम दिया गया है जहां एक नारी का चीरहरण करने का प्रयास किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप महाभारत हुआ. उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि समय रहते अहंकार छोड़कर राजधर्म का पालन करते हुए खिलाड़ियों की आवाज सुने और उन्हें न्याय दिलाएं.



बीजेपी सांसद का विरोध जारी रहेगा


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन 23 अप्रैल 2023 से जारी है. कुछ महिला पहलवानों ने बृज भूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इस मुद्दे को लेकर पहलवानों की मांग बीजेपी सांसदों को गिरफ्तार करने की है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बीजेपी सांसद के खिलाफ दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज कर चुकी है. दिल्ली पुलिस शीर्ष अदालत के समझ जांच रिपोर्ट भी पेश कर चुकी है. पहलवानों का कहना है कि बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होने तक विरोध जारी रहेगा. इस बीच दिल्ली पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में विनोश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के हिरासत में लिया था. हालांकि, सभी को उसी दिन छोड़ भी दिया गया, लेकिन पुलिस ने जंतर मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शनों पर रोक लगा दी है. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: नवजोत सिंह सिद्धू ने CM सुखविंद सिंह सुक्खू से की मुलाकात, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने?