Haryana News: हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के बयान को लेकर पलटवार किया है. हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा, 'गृहमंत्री जी, अगर हिंसा साजिश और प्लानिंग के साथ की गई है तो आप और आपका महकमा उस वक्त क्या कर रहे थे? CID इंस्पेक्टर ने खुद कहा है कि उन्होंने एक हफ्ता पहले टकराव की आशंका के इनपुटस अधिकारियों को दिए थे, इस पर एक्शन क्यों नहीं लिया गया?'
क्या बोले थे गृहमंत्री विज?
दरअसल, गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि नूंह में हुई सांप्रदायिक झड़पों की जानकारी नहीं थी. उन्हें हिंसा के कई घंटे के बाद एक निजी व्यक्ति ने फोन पर इसकी जानकारी दी थी. विज ने बताया कि एसपी वरुण सिंगला उस दौरान छुट्टी पर थे और गृह विभाग एडिशनल चीफ सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद भी वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा पर गए हुए थे. वहीं सीआईडी को लेकर विज ने कहा कि वो सीधे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करती है. गृह विभाग के पास मामले को लेकर कोई इनपुट साझा नहीं किया गया. विज ने कहा कि नूंह हिंसा पूर्व नियोजित थी, वहां पहाड़ियों से गोलियां चलाई गईं और छतों से भी पत्थर फेंके गए.
‘यात्रा की भी नहीं थी जानकारी’
गृह मंत्री अनिल विज ने आगे कहा कि उन्हें विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा की भी कोई जानकारी नहीं थी. दोपहर तीन बजे जब उन्हें नूंह हिंसा की जानकारी मिली तो उसके बाद उन्होंने आधी रात तक इस पूरे मामले को लेकर अपडेट लिया औऱ केंद्र सरकार के अधिकारियों से संपर्क कर तत्काल मदद मांगी.
नूंह हिंसा में अब तक क्या हुई कार्रवाई?
नूंह हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने अबतक 116 लोगों को गिरफ्तार किया है. 104 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. इसके अलावा 80 लोगों को एहतियातन तौर पर हिरासत में लिया गया है.