Haryana News:  लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने हरियाणा (Haryana) में वापसी करते हुए पांच सीटें जीत लीं. इस जीत से हरियाणा में कांग्रेस काफी उत्साहित है और विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में बेहतर प्रदर्शन का दावा कर रही है जिसके चुनाव अगले कुछ महीने में ही होने वाले हैं. रोहतक से सांसद निर्वाचित हुए कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) का कहना है कि हरियाणा की जनता ने यह बता दिया है कि राज्य में बदलाव आ रहा है. 


कांग्रेस ने हरियाणा में लोकसभा की पांच सीटें जीती हैं तो क्या यह ट्रेंड विधानसभा चुनाव में भी बरकरार रहेगा. 'द हिंदू' से बातचीत में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''हरियाणा के लोग ने स्पष्ट तौर पर यह कह दिया है कि बदलाव आ रहा है. लोकसभा चुनाव से कुछ महत्वपूर्ण संदेश सामने आया है. हमें 47.6 प्रतिशत वोट शेयर मिला, जो कि राज्य में 1984 के बाद कांग्रेस को मिला सबसे अधिक वोट है. अगर हम लोकसभा चुनाव को विधानसभा सीटों के लिहाज से देखें तो हम 46 विधानसभा सीटों पर आगे हैं.''


कांग्रेस भारी बहुमत के साथ बनाएंगी सरकार - दीपेंद्र सिंह हुड्डा


दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे बड़ा दावा करते हुए कहा, ''2019 के नतीजे से यह बड़ा उछाल है जब यह देखा गया था कि कांग्रेस केवल 10 विधानसभा सीटों पर आगे थी. एक और महत्वपूर्ण ट्रेंड यह है कि हम सभी 10 लोकसभा सीटों पर आगे हैं. भले ही हम सीट हारे लेकिन हमारा वोटिंग प्रतिशत बढ़ा जबकि सीटों पर जातिगत और वर्ग आधारित वोट के बावजूद राज्य में बीजेपी का वोट शेयर गिरा. यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि बीजेपी शासित राज्य सरकार के विरोध में बड़ी लहर चल रही है. यह अगले तीन महीने में दिखेगा और कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.''


ये भी पढ़ें - हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP किसे देगी टिकट? राव इंद्रजीत सिंह बोले-, 'पार्टी की हवा में...'