'हरियाणा भारत का हिस्सा नहीं?' बजट का जिक्र कर लोकसभा में बिफरे दीपेंद्र हुड्डा, ललन सिंह ने दिया जवाब
Lok Sabha Session: रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा में आपत्ति जताई कि केंद्रीय बजट में हरियाणा को शामिल नहीं किया गया. इस पर पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने पलटवार किया.
!['हरियाणा भारत का हिस्सा नहीं?' बजट का जिक्र कर लोकसभा में बिफरे दीपेंद्र हुड्डा, ललन सिंह ने दिया जवाब Deepender Singh Hooda in Budget Lok Sabha Session Asks if Haryana not Part of India Lalan Singh Reacts 'हरियाणा भारत का हिस्सा नहीं?' बजट का जिक्र कर लोकसभा में बिफरे दीपेंद्र हुड्डा, ललन सिंह ने दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/26/af44145dc68479eebe104718b780cb6a1721982931033584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepender Singh Hooda in Lok Sabha Session: लोकसभा सत्र में शुक्रवार 26 जुलाई को रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और पंचायती राज मंत्री ललन सिंह के बीच तीखी बहस हो गई. बजट चर्चा के बीच दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा सवाल उठाया कि क्या हरियाणा देश का हिस्सा नहीं है?
दरअसल, यूनियन बजट में बिहार के लिए किए गए आवंटन पर आपत्ति जताते हुए विपक्ष अब केंद्र सरकार को घेरने में लगा है. कुमारी सैलजा और जय प्रकाश समेत विपक्षी सांसदों का सवाल है कि केवल बिहार पर ध्यान क्यों दिया गया, हरियाणा सहित बाकी राज्यों को बजट में शामिल क्यों नहीं किया गया? इस पर पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि केवल हरियाणा की बात क्यों की जा रही है?
'केंद्रीय बजट में हरियाणा का नाम क्यों नहीं?'
रोहतक सांसद ने इसी सवाल पर आपत्ति जताते हुए टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "हर राज्य भारत का हिस्सा है, लेकिन मंत्री ललन सिंह लगातार ये कह रहे हैं कि कुमारी सैलजा और जय प्रकाश ने बजट के लिए केवल हरियाणा की बात की. क्या हरियाणा की बात नहीं की जा सकती? केंद्रीय बजट के लिए क्या हरियाणा भारत का हिस्सा नहीं है?"
'हरियाणा की जनता भी वोट देना भूल जाएगी'
आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा, "मैं सरकार से ये कहना चाहता हूं कि अगर आप यूनियन बजट में ही हरियाणा को भूल जाएंगे तो तीन महीने बाद हरियाणा की जनता भी आपको वोट देना भूल जाएगी. हरियाणा को भारत का हिस्सा न मानना अपमानजनक है."
हालांकि, बाद में पीठासीन जगदंबिका पाल ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा को यह कह कर रोक दिया कि यह मुद्दा पॉइंट ऑफ ऑर्डर में नहीं है, इस पर बाद में चर्चा होगी. वहीं, पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने कहा, 'आप बताइए कि बिहार भारत का हिस्सा है कि नहीं?'
यह भी पढ़ें: 'हम सोमालिया जैसी सर्विस पाने के लिए इंग्लैंड की तरह टैक्स देते हैं', संसद में बोले राघव चड्ढा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)