Haryana News: एशियाई खेलों में भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर नया रिकॉर्ड कायम किया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत के खिलाड़ियों ने 107 मेडल अपने नाम किए हो, और अभी ये सिलसिला जारी है. यानि मेडलों की गिनती और बढ़ने वाला है. बात करें हरियाणा की तो यहां के खिलाड़ियों ने 33 खेल प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल किए है. इसपर अब हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है.
झज्जर में बनेगी शूटिंग रेंज
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो देश में सबसे ज्यादा मान सम्मान खिलाड़ियों को दिलवाया जाएगा. कांग्रेस की सरकार बनने पर झज्जर में शूटिंग रेंज भी बनाई जाएगी. आपको बता दें कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा झज्जर जिले के निमाना गांव में पलक गुलिया के सम्मान समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान हुड्डा ने कहा कि ये गौरव का क्षण देने के लिए पलक गुलिया का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते है. निमाना गांव में पलक गुलिया की जीत पर परिजनों ने जमकर मिठाइयां बांटी और पटाखे जलाकर खुशियां मनाईं.
पलक गुलिया ने जीता स्वर्ण पदक
आपको बता दें कि चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेलों में झज्जर जिले के निमाना गांव की 17 साल की पलक गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. पलक ने चार साल पहले ही निशानेबाजी चुनी थी. स्कूल में खेलों में हिस्सा लेना अनिवार्य था और इसी के चलते उन्होंने शूटिंग को अपनाया. आपको बता दें कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण, 6 रजत और 17 कांस्य पदक जीते है. नीरज चोपड़ा, पलक गुलिया व मनु भाकर-रिदम सांगवान ने स्वर्ण पदक जीता है. अब तक सबसे ज्यादा मेडल निशानेबाजी और कुश्ती में जीते गए है.