Vinesh Phogat Disqualification: पेरिस ओलंपिक से भारतीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया है. इस दिल तोड़ने वाली खबर से पूरा देश स्तब्ध है. इस बीच हरियाणा से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारत सरकार से अपील की है कि उनकी योग्यता के लिए हर जरूरी कदम उठाए.


दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा में भी अन्य सांसदों के साथ सरकार से जवाब की मांग की. इसपर सरकार ने कहा कि खेल मंत्री मनसुख मंडाविया दोपहर तीन बजे लोकसभा में जवाब देंगे.


पूरा देश स्तब्ध है- दीपेंद्र सिंह हुड्डा


दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''पूरा देश गोल्ड मेडल के इंतजार में बैठा था. अब अयोग्यता की खबर आई है. इससे पूरा देश स्तब्ध है. हम सभी स्तब्ध हैं. पूरा देश दुखी है. विनेश फोगाट पूरे देश की नजर में चैंपियन थीं, हैं और रहेंगी. वो बड़ी मेहनत करके, फाइनल तक पहुंचीं.''






उन्होंने कहा, ''जब पूरी दुनिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे और मैट पर थे, वो महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठीं थीं. महीनों तक प्रैक्टिस छोड़कर लड़ाई लड़ी. वो चैंपियन बन चुकी हैं. कल तक उनका वजन ठीक था. जब वो फाइनल तक क्वालिफाई कर गईं तो सिल्वर के लिए तो कंसिडकर करना चाहिए. भारत ओलंपिक एसोसिएशन के सामने अपनी बात रखे.'' 


विनेश फोगाट ने रचा था इतिहास


फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण बुधवार (7 अगस्त) को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश ने मंगलवार (6 अगस्त) को ओलंपिक फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया था. सुबह तक विनेश फोगाट का कम से कम रजत पदक पक्का लग रहा था लेकिन अब वह बिना किसी पदक के लौटेंगी.


विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने को AAP ने बताया षड्यंत्र, संदीप पाठक बोले- 'इसके पीछे...'