Haryana Politics: दीपेंद्र सिंह हुड्डा की खुली चुनौती, बोले- 'हरियाणा की 90 में से एक भी सीट नहीं जीत पाएगी JJP'
Haryana Election 2024: कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी-बीजेपी की गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर देश में कोई भ्रष्टाचार में नंबर एक सरकार है तो वो खट्टर सरकार है.
Haryana News: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने जेजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि उनका एक भी विधायक जनता हरियाणा विधानसभा में नहीं पहुंच पाएगा. जेजेपी हरियाणा में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.
ये गठबंधन 'भ्रष्टाचार' की छूट का समझौता
बीजेपी के साथ जेजेपी के गठबंधन पर भी बोलते हुए हुड्डा ने कहा, 'इनका गठबंधन भ्रष्टाचार की छूट का समझौता था. हरियाणा की लूटने की छूट का समझौता था, जिस दिन विभागों का बंटवारा हुआ, उसी दिन पता चल गया कि समझौता किस नाम का था. शराब का किसके पास गया, एक्साइज का किसके पास गया, पंचायत का किसके पास गया, ये सरकार भ्रष्टाचार का चेहरा है. ये सरकार 'भ्रष्टाचार' के आधार पर बनी हुई सरकार है. अगर देश में भ्रष्टाचार में नंबर एक सरकार है तो वो खट्टर सरकार है.'
'कानून व्यवस्था का दिवाला पीट चुका है'
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने नूंह में हुए दंगे को लेकर कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का पूरी तरह से दिवाला पीट चुका है. नूंह ही नहीं प्रदेश में कहीं पर भी कोई सुरक्षित नहीं है. हुड्डा ने कहा कि होमगार्ड के सहारे ब्रजमंडल की यात्रा छोड़ दी गई थी. अगर हरियाणा पुलिस के जवान यात्रा की सुरक्षा करते तो कोई बड़ी घटना नहीं होती. ये सरकार की विफलता का कारण ही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की वजह से लोग भय के साए में जी रहे हैं.
'बीजेपी में नजर आ रही आपसी फूट'
कांग्रेस में गुटबाजी की खबरों को लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. बल्कि बीजेपी में आपसी फूट नजर आ रही है. उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बयान का बयान का हवाला देते हुए कहा कि वो कहते हैं हम पूर्व मंत्री संदीप सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी में नहीं बिठाएंगे, जबकि मुख्यमंत्री उन्हें कैबिनेट से नहीं हटाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: समलैंगिक जोड़ों के ‘लिव-इन’ में रहने पर हाईकोर्ट का बड़ा बयान, कहा- ‘प्यार-आकर्षण और स्नेह की कोई सीमा नहीं'