Haryana News: हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने बीजेपी सरकार पर फिर हमला बोला है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है. हुड्डा ने कहा, 'गृह मंत्री जी, जब बात हरियाणा के हितों की होगी तो हम हरियाणा ही नहीं, आपको दिल्ली आकर भी चुनौती देंगे.' आपको बता दें कि गृह मंत्री शाह ने सिरसा दौरे के दौरान कहा था कि किसानों के कल्याण की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा करते है मैं उनको सिरसा की भूमि पर चैलेंज देने आया हूं.


शाह ने कांग्रेस सरकार को बताया था 3D


सिरसा में ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस को थ्री डी बताया था. थ्री डी का अर्थ बताते हुए शाह ने पहले डी का अर्थ दरबारी तो दूसरे डी का अर्थ दिल्ली के दामाद और तीसरे डी का अर्थ डीलर बताया था. उन्होंने कहा था कि हुड्डा सरकार थ्री डी पर ही समर्पित थी, लेकिन हरियाणा में जब मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने थ्री डी को खत्म कर दिया. वहीं शाह ने पूर्व सीएम हुड्डा पर आरोप लगाते हुए उनपर केवल रोहतक का विकास करवाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि हुड्डा का ध्यान केवल रोहतक पर केंद्रित था. लेकिन सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पूरे राज्य में विकास करवाया है.



दीपेंद्र हुड्डा ने गिनाए थे BJP के 4D


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें 4डी बताया था. जिसमें पहले डी का अर्थ 'डिवाइड एंड रुल' भाई को भाई से लड़ाओं, दूसरा डी, 'धोखा यानी डिसीव' वादा करो और धोखा दो, तीसरा डी 'डाइवर्ट करना' मूल मुद्दों से ध्यान भटकाना, चौथे डी का मतलब 'डकैती' करना बताया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार जनता की जेब पर डकैती ड़ालकर रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल पर टैक्स लगाकर डकैती कर रही है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: '10 को खुश कर 500 नाराज नहीं करेंगे', कैबिनेट मंत्री भुल्लर की विधायकों को नसीहत