Haryana News: हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश सरकार को घमंडी बताते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बार चुनाव में जनता इनके घमंड को तोड़ेगी. हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा कि बीजेपी सरकार ने हर वर्ग का अपमान किया है. किसान, खिलाड़ी, कर्मचारी, मनरेगा मजदूर, ग्रामीण चौकीदार, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, सरपंच पर लाठीचार्ज किया. हर वर्ग को लाठी की भाषा में जवाब दिया. लेकिन हरियाणा में किसी का घमंड नहीं टिका और BJP-JJP का घमंड भी जनता तोड़ेगी.


‘ऐसा कोई वर्ग नहीं जो तानाशाही के खिलाफ सड़क पर न आया हो’
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोई ऐसा वर्ग नहीं जो इस सरकार की तानाशाही के खिलाफ सड़क पर न आया हो, कोई ऐसा वर्ग नहीं जिसका सरकार ने अपमान ना किया हो. ये लड़ाई मान-सम्मान की भी लड़ाई है. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को घमंड हो गया है लेकिन ये हरियाणा है ये प्रदेश ऐसा प्रदेश है जिसमें किसी का घमंड नहीं टिका. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा कि मैं चुनौती के साथ कहना चाहता हूं चाहे उनके इस बयान को नोट करके रख लें. आने वाले समय में बीजेपी-जेजेपी का घमंड तोड़ने का काम हरियाणा करेगा. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के युवा बेरोजगारी से हताश हैं. प्रदेश को गर्त में पहुंचाने वाली सरकार को प्रदेश के युवा कभी माफ नहीं करेंगे.


‘स्कूलों के बंद होने पर भी सरकार को घेरा’
वहीं दीपेंद्र सिंह हुड्डा एक और एक्स पोस्ट में लिखा कि बीजेपी-जेजेपी हरियाणा के इतिहास की पहली ऐसी सरकार है जिसने नए स्कूल खोलने की बजाय हजारों स्कूल बंद कर गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए अच्छी और सस्ती शिक्षा के दरवाजे भी बंद कर दिए. प्रदेश में आ रही कांग्रेस सरकार इन सभी स्कूलों को दोबारा खुलवाएगी और इनमें पर्याप्त शिक्षक, बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी.


यह भी पढ़ें: Weather Update Today: हरियाणा में आज होगी झमाझम बारिश, पंजाब में येलो अलर्ट जारी, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम