हरियाणा चुनाव से पहले हलचल, BJP-JJP के कई नेता कांग्रेस में शामिल, दीपेंद्र हुड्डा ने किया स्वागत
Haryana Politics: बीजेपी नेता अरिदमन सिंह बिल्लू, वरिष्ठ पत्रकार सर्वमित्र कंबोज, राजेंद्र सैनी, जेजेपी नेता वीरेंद्र चहल समेत कई नेता और पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल हो गए.
BJP JJP Leaders Join Congress: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों के नेताओं का पाला बदलने का खेल शुरु हो गया है. हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के कई नेता, पदाधिकारियों समेत कई कार्यकर्ताओं ने मंगलवार (23 जुलाई) को कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस बारे में खुद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''आज दिल्ली आवास पर BJP, JJP नेताओं, पदाधिकारियों समेत पार्षदों, सरपंचों, पूर्व पार्षदों और पूर्व सरपंचों, अनेकों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा.''
किन-किन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन?
- BJP नेता अरिदमन सिंह बिल्लू (पूर्व डिप्टी स्पीकर कंवर विजयपाल के बेटे)
- वरिष्ठ पत्रकार सर्वमित्र कंबोज
- राजेंद्र सैनी (कुरुक्षेत्र से सांसद रहे गुरदयाल सैनी के बेटे)
- प्रवीण अत्री (पूर्व मानद सचिव, हरियाणा बाल विकास परिषद)
- वीरेंद्र चहल (हिसार JJP प्रधान महासचिव)
- जिला परिषद कैथल सदस्य विकास तंवर पटौदी
- संजीव कुमार (पूर्व जिला उपप्रधान JJP)
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया स्वागत
इसके साथ ही पूर्व जिला पार्षद मांगेराम चौहान, पूर्व चेयरमैन विक्रांत सिंह, पूर्व पार्षद रामबीर सिंह, पूर्व पार्षद कुग्गड़ सिंह, सुनील नंबरदार, मनोज पंच, तरूण सरपंच, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य देवव्रत सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा यूनियन प्रधान सुरेंद्र शर्मा, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य राव महेंद्र सिंह, नगर पालिका सोहना के पूर्व उपप्रधान सरदार रतन सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए.
वहीं, आम आदमी पार्टी छोड़कर आए आनंद सरपंच, ऑल इंडिया ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष आजाद भारद्वाज, पूर्व सरपंच देवराज राघव, देवेंद्र शर्मा, आढ़ती एसोसिएशन सोहना के नेता विकास गुप्ता, शिव कुंड सोहना के पूर्व प्रधान शिव राघव, ब्रह्म जैलदार, पूर्व सरपंच अमिलाल, अखिल भारतीय क्षेत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.
इसके अलावा ब्लाक समिति के सदस्य महेंद्र यादव, कन्या परिषद गुड़गाव के सक्रेटरी मनोज यादव, ओबीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष बागेश तंवर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नेरश, आम आदमी के पदाधिकारी मुकेश चौधरी, हरीश शर्मा, सुरेंद्र सिंह, रोशनलाल, देवराज सिंह, रमेश छौकर और बिल्लू यादव समेत सैंकड़ों नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:
किसान आंदोलन से हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP को होगा नुकसान? पार्टी चीफ ने दिया बड़ा बयान