Haryana Politics: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा- ‘जब किसी की सुननी ही नहीं तो...'
Rohtak News: सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है. हुड्डा ने कहा यह प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं के शोषण और उनको मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का अड्डा है.
![Haryana Politics: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा- ‘जब किसी की सुननी ही नहीं तो...' Deependra Singh Hooda allegation to CM Manohar Lal Khattar of playing with Haryanvi youth Haryana Politics: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा- ‘जब किसी की सुननी ही नहीं तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/09/146de087c8c93397c1d573bccbdf1af21694226935353743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जनसंवाद कार्यक्रम एक बार फिर चर्चाओं में बना हुआ है. हिसार के जनसंवाद कार्यक्रम में रोजगार के लिए फैक्ट्री लगाने की मांग करने वाली महिला को चंद्रयान 4 के साथ भेजने की बात कहकर जहां सीएम खट्टर पहले ही विपक्ष के निशाने पर है. वहीं उनके जनसंवाद कार्यक्रम का एक और वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम खट्टर पर सवाल खड़े किए है.
‘हरियाणवी युवा के साथ खिलवाड़’
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि जब किसी की सुननी ही नहीं है तो जनसंवाद का औचित्य ही क्या है खट्टर साहब? इस बहन की तरह हजारों बेरोजगार युवा HKRN की धांधली के शिकार हैं. यह प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं के शोषण और उनको मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का अड्डा है. सरकार द्वारा HKRN के चोर दरवाजे से कच्ची भर्तियां की जाती हैं. जिसको मर्जी भर्ती कर लिया, जिसको जब मर्जी निकाल दिया, ना जॉब सिक्युरिटी, ना उचित वेतन... यह हरियाणवी युवा के साथ खिलवाड़ है.
जब किसी की सुननी ही नहीं है तो जनसंवाद का औचित्य ही क्या है खट्टर साब?
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) September 8, 2023 [/tw]
इस बहन की तरह हजारों बेरोजगार युवा HKRN की धांधली के शिकार हैं। यह प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं के शोषण और उनको मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का अड्डा है। सरकार द्वारा HKRN के चोर दरवाजे से कच्ची भर्तियां की… pic.twitter.com/FUMwHoqVd3
‘इससे पहले महिला को चंद्रयान-4 में भेजने की कही बात’
दरअसल, हिसार के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक ग्रामीण महिला ने कहा कि यहां एक फैक्ट्री लगाने का कष्ट करें ताकि हम महिलाएं काम कर सकें. हमें रोजगार मिल जाए. महिला की बात को बीच में काटते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि अगली बार चांद के ऊपर जाएगा चंद्रयान 4, तुमको उसमें भेजेंगे. सीएम खट्टर के जवाब से बात से वहां मौजूद लोग हंसने लगे तो उन्होंने महिला को बैठा दिया. इसी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सुरजेवाला ने भी सीएम खट्टर पर साधा को घेरा
हिसार के जनसंवाद कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि- महिलाओं के प्रति तिरस्कार और अपमान का भाव, भाजपा/RSS के DNA में ही है. हरियाणा के भाजपाई सीएम सत्ता के अहंकार में, उसी "महिला विरोधी सोच" का प्रर्दशन बेशर्मी से कर रहे हैं. एक महिला के ये कहने पर कि- उसके क्षेत्र में फैक्ट्री लगा दी जाए..ताकि उसे और वहां की महिलाओं को भी रोज़गार मिल सके. सीएम खट्टर सार्वजानिक तौर पर उपहास उड़ाते हुए कहते हैं कि- "अगली बार जब चंद्रयान चांद पर जाएगा, तो उसमें तुम्हें भेज दूंगा. खट्टर-दुष्यंत की जोड़ी, हर दिन ऐसे ही अबलाओं की मुश्किलों का मज़ाक उड़ा रही है.जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनता हरियाणा से मध्यप्रदेश तक इनका अहंकार तोड़ेगी और दिन में ही चांद-तारे भी दिखाएगी.
यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब में 500 सब-इंस्पेक्टरों की नियुक्ति, सीएम भगवंत मान आज जालंधर में सौंपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)