Haryana Election 2024: 'हिमाचल में जो हुआ वो हरियाणा में भी होगा', दीपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा, राम मंदिर पर भी दिया बड़ा बयान
Haryana Election 2024: दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. वहीं उन्होंने BJP पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटें जीतेंगी. इसके साथ हीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर कहा कि जेपी नड्डा हिमाचल से है. हिमाचल में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया था. लेकिन कांग्रेस ने वहां सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार बनाई. हुड्डा ने कहा हिमाचल में जो हुआ उसे हरियाणा में दोहराया जाएगा.
‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी बोले हुड्डा’
वहीं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को राम मंदिर का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. भगवान राम सबके हैं. राम हमारे आराध्य और आदर्श हैं और हम सब उनके बच्चे हैं.
‘केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी’
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने को लेकर कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. बीजेपी अपने फायदे के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
‘जेपी नड्डा का कांग्रेस पर निशाना’
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो के बाद पंचकूला में कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया. इस दौरा उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने भारत में राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है. भारत की राजनीति पहले जाति, अगड़ा पिछड़ा वर्ग पर आधारित थी. पीएम मोदी आए तो उन्होंने भारत को एक नया राजनीतिक संदेश दिया- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास- तभी देश आगे बढ़ेगा.
जेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने 10 सालों से देश को मजबूत किया है. उसे इतिहार के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ के विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से वहां कांग्रेस का सफाया हुआ है वो पीएम मोदी पर जनता के विश्वास के कारण ही संभव हुआ है.