Haryana Politics: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में यौन शोषण वाली गुमनाम चिट्ठी पर घिरी खट्टर सरकार, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही ये बात
चौ.देवीलाल विश्वविद्यालय में कुलपति के नाम एक गुमनाम चिट्ठी मिली है. इसमें 500 छात्राओं की तरफ से प्रोफेसर पर यौन शौषण का आरोप लगाया गया है. जिसको लेकर कांग्रेस BJP-JJP की सरकार को घेर रही है.
![Haryana Politics: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में यौन शोषण वाली गुमनाम चिट्ठी पर घिरी खट्टर सरकार, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही ये बात Deependra Singh Hooda Targets Haryana government on anonymous letter over sexual exploitation in Chaudhary Devi Lal University Haryana Politics: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में यौन शोषण वाली गुमनाम चिट्ठी पर घिरी खट्टर सरकार, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/06/c9f24300b534090fc280035e6bbbb7b61704522489856743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में कुलपति के नाम गुमनाम चिट्ठी से खलबली मची हुई है. इस गुमनाम चिट्ठी में 500 छात्राओं की तरफ से प्रोफेसर पर यौन शौषण का आरोप लगाया गया है. जिसको लेकर अब हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा कि सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की 500 छात्राओं द्वारा छेड़छाड़ और शोषण के गंभीर आरोपों की खबर चिंताजनक है.
‘छात्राओं को सरकार पर कोई भरोसा नहीं’
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे लिखा कि दुखद बात ये भी है कि छात्राओं को न्याय के लिए राज्यपाल से लेकर प्रधानमंत्री तक को चिट्ठी लिखनी पड़ रही है. ऐसा लगता है कि प्रदेश की BJP-JJP सरकार द्वारा महिला शोषण के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को बचाने जैसे मामलों का पुराना रिकार्ड देखते हुए ही छात्राओं का कोई भरोसा इस सरकार पर नहीं बचा. सरकार से मेरी अपील है कि छात्राओं के आरोपों की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर उन्हें न्याय दिलाया जाए.
सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की 500 छात्राओं द्वारा छेड़छाड़ और शोषण के गंभीर आरोपों की खबर चिंताजनक है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) January 6, 2024 [/tw]
दु:खद बात ये भी है कि छात्राओं को न्याय के लिए राज्यपाल से लेकर प्रधानमंत्री तक को चिट्ठी लिखनी पड़ रही है। ऐसा लगता है कि प्रदेश की BJP-JJP सरकार द्वारा महिला शोषण…
‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में बेटियों की दशा देखिए’
वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में कुलपति के नाम मिली गुमनाम चिट्ठी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का कथित नारा देने वाली सरकार के राज में बेटियों की क्या दशा है ये देखिए. सीडीएलयू की 500 छात्राओं ने एक पत्र लिख विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं. हैरान हूं अलग-अलग हथकंडे अपनाकर शोषण करने के आरोपी प्रोफेसर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मामला कुलपति के संज्ञान में होने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया। साफ जाहिर है आरोपी को राजनितिक संरक्षण मिला हुआ है. जब शिक्षा के मंदिर में बेटियों के साथ ये सब होगा तो वो कहां सुरक्षित होंगी? सरकार से अपील करती हूं कि मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं ताकि बेटियों को न्याय मिल सके.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)