दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ बुधवार को जालंधर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के लिए ‘लग्ज़री’ बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर भी इस मौके पर मौजूद थे. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब पंजाब में ईमानदार सरकार है. पिछले 3 महीनों में, इस पंजाब सरकार ने उन कार्यों को हासिल किया है जो पिछली सरकारें सत्ता में रहने के सालों बाद भी हासिल नहीं कर सकीं. अफसर वही सिस्टम भी वही, बस ऊपर के नेता बदल गए, ईमानदार सरकार आ गई और लोगों को सहूलियतें मिलने लग गईं.


वहीं सीएम केजरीवाल ने पंजाब में हो रहीं अपराध की घटनाओं पर कहा मैं विपक्ष से पूछता हूं, क्या मान साहब अपने साथ गैंगस्टर लाए हैं? ये गैंगस्टर पिछली सरकारों में पैदा हुए थे. गैंगस्टरों, राष्ट्रविरोधी तत्वों की रक्षा कोई नहीं कर सकता. पटियाला झड़प के आरोपी 24 घंटे के अंदर पकड़े गए, पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार किया.



इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने शनिवार को कहा था कि राज्य में शराब, बालू माफियाओं और मादक पदार्थों की आपूर्ति को खत्म करने के लिए आप सरकार पहले ही कई कदम उठा चुकी है. उन्होंने कहा था अब परिवहन माफिया भी बीते दिनों की बात हो जाएंगे. क्योंकि 15 जून को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री मान के साथ वॉल्वो बसों को हरी झंडी दिखाएंगे.


Punjab Crime News: बठिंडा में पानी के कैंपर को लेकर हुआ झगड़ा. पड़ोसी ने गोली मारकर कर दी हत्या, आरोपी फरार


सीए मान ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि पंजाब से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए लग्ज़री वॉल्वो बस सेवा शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा था कि दशकों से केवल निजी ट्रांसपोर्टर ही इस मार्ग पर अपनी बसें चला रहे हैं और अपनी मर्जी से लोगों से किराया ले रहे हैं. कांग ने कहा था कि राज्य सरकार लग्जरी बसें चलाएगी, जिसका किराया निजी ट्रांसपोर्टर के किराए से आधे से भी कम होगा.


22 जून तक पंजाब पुलिस की गिरफ्त में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, खोलेगा Sidhu Moosewala हत्याकांड के राज?