Punjab News: जालंधर उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अब चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में अपनी पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान रोड शो कर रहे हैं. रोड शो के दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब लोकसभा में जाने का टाइम आ गया है. लोकसभा में जब आम आदमी पार्टी का इतिहास लिखा जाएगा, जब आम आदमी पार्टी की केंद्र में सरकार बनेगी तो पूछा जाएगा कि पहला एमपी कौन था. तो भगवंत मान का नाम लिया जाएगा. 


13 के 13 एमपी होंगे पंजाब से
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल इस बार जालंधर लोकसभा से आम आदमी पार्टी का एमपी लोकसभा में जाएगा. अगली साल जब काम अच्छा करके दिखाएंगे तो 13 के 13 एमपी पंजाब से लोकसभा के अंदर जाएंगे. 



कांग्रेस पर केजरीवाल ने साधा निशाना
केजरीवाल ने रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 60 साल आपने कांग्रेस को दिए लेकिन जालंधर के चुनाव में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता वोट मांगने नहीं आया और आम आदमी पार्टी के 2 मुख्यमंत्री है दोनों आपसे वोट मांगने आए है. अपनी झोली फैलाकर आपसे वोट मांग रहे है. केजरीवाल ने कहा मुझे लगता है कांग्रेस को आपके वोट की जरूरत ही नहीं है, वो वोट मांगने ही नहीं आए, अगर कोई वोट मांग ही नहीं रहा तो उसको वोट क्यों देना. फ्री मैं थोड़े ही आते है वोट.  


संगरुर के रिकॉर्ड की तोड़ने की अपील
केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भगवंत मान ने संगरुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था तो जीत का एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था, आपको उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आम आदमी पार्टी को ज्यादा से ज्यादा वोट देने है. वहीं सीएम भगवंत मान ने भी रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए आप उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के लिए वोट मांगे. 


यह भी पढ़ें: Jalandhar Bypoll: आखिरी समय में रोचक हुआ जालंधर उपचुनाव, कांग्रेस ने उठाया मूसेवाला का मुद्दा तो AAP ने...