Punjab News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पटियाला दौरे पर हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मिलकर आज केजरीवाल 'सीएम दी योगशाला' योजना की शुरुआत करने वाले हैं. इस योजना को लेकर सीएम भगवंत मान ने सोमवार को वीडियो संदेश के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया था कि पटियाला, अमृतसर, लुधियाना और फगवाड़ा से इस योजना की शुरुआत की जा रही है. बाद में इस योजना को पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा.  


योगा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी


पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग अपने गांवों और मोहल्लों में योगशाला शुरू करवाना चाहते हैं उनके लिए हेल्पलाइन नंबर 76694- 00500 पर मिस कॉल कर जानकारी दे सकते है. पंजाब सरकार की तरफ से उनके लिए मुफ्त योगा शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी. मंत्री ने बताया कि श्री गुरु रविदास आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में 60 युवाओं को योगा की ट्रेनिंग दी गई है. ये योग शिक्षक जोड़ो के दर्द से लेकर, बीपी, मधुमेह और अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग अभ्यास के सभी तरीके जानते है. वहीं राज्य के 2500 वेलनेस सेंटर और 500 आम आदमी क्लीनिक में भी योगा की क्लासे लगने वाली है. 


सीएम भगवंत मान ने की थी घोषणा


पंजाब सीएम भगवंत मान ने सोमवार को अपने वीडियो संदेश के माध्यम से 'सीएम दी योगशाला' योजना की जानकारी देते हुए कहा था कि योग हमारे देश की संस्कृति और विरास्त का हिस्सा है. जिसे हम भूलते जा रहे है, वो खुद रोजाना सुबह योग करते है. इसके कई फायदे है. इसलिए वो योग की लहर फिर से लाना चाहते है. जिसके लिए पंजाब के पटियाला, अमृतसर, लुधियाना और फगवाड़ा से 'सीएम दी योगशाला' की शुरूआत की जा रही है. इन चार शहरों में सरकार योग प्रशिक्षक भेजेगी और लोगों को निशुल्क योग सिखाया जाएगा. इसके बाद इस योजना को पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Panchkula News: थप्पड़ का बदला लेने नौकर ने बनाई ऐसी योजना, मालिक के उड़े होश, फिर पुलिस ने ऐसे किया खुलासा