Arvind Kejriwal Met Sonali Phogat Family: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के परिवार से भी मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे. सीएम केजरीवाल ने सोनाली फोगाट केस की जांच सीबीआई से कराने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा और गोवा में बीजेपी की सरकार है. इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.  


CBI जांच में जितनी देरी होगी, शक बढ़ेगा- अरविंद केजरीवाल


दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि सोनाली फोगाट के परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए. सीबीआई जांच में जितनी देरी होगी उतना शक बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि कई आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं कि बड़े-बड़े नेता, बड़े बड़े लोग, बड़े बड़े बिजनेसमैन शामिल हैं. ये सब शंकाएं सीबीआई की जांच में साफ होगी. 


abp न्यूज़ की खबर का असर, पंजाब के सरकारी कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी आनी शुरू हुई


बता दें कि हरियाणा में होने वाले चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) दो दिवसीय दौरे पर 7 और 8 सितंबर को हिसार (Hisar) में रहेंगे.


गौरतलब है कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हुई थी. शुरुआत में मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया गया लेकिन धीरे-धीरे इस मामले में परतें खुलने लगीं. सोनाली फोगाट के पीए का नाम सामने आया. पीए की गिरफ्तारी हुई. फिर एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें सोनाली फोगाट लड़खड़ाते हुए नजर आई थीं. दरअसल, हत्या का खुलासा तब हुआ जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई. इसमें सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान मिले. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. इसके बाद एक के बाद एक खुलासे हुए. 


Punjab: सिद्धू मूसेवाला के पिता को ई-मेल पर मिली थी धमकी, मानसा पुलिस ने दर्ज किया केस