Punjab News: पंजाब के तरनतारन में रॉकेट लॉन्चर से हुए हमले के बाद अब पंजाब में दहशत का माहौल है. वही इस हमले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई. विपक्षी पार्टियां आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे है. हमले पर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के तरनतारन में हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आम आदमी पार्टी पंजाब में जब से सत्ता में आई कई बड़े गैंगस्टर पकड़े गए है. जो लोग पुरानी पार्टियों के संरक्षण में काम कर रहे थे उसपर कड़ी कार्रवाई की गई है. 


बीजेपी ने साधा केजरीवाल पर निशाना
वहीं तरनतारन के रॉकेट लॉन्चर हमले के बाद पंजाब बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह ढिंढसा ने ट्वीट कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. ढिंढसा ने कहा-गांधी परिवार की तरह केजरीवाल भी पंजाब में अराजकता फैलाकर देश की सत्ता हथियाना चाहते है। तरन तारन पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला प्रदेश की सुरक्षा को दरकिनार कर रही आप पंजाब सरकार की नाकामी का सबूत है। केजरीवाल के कठपुतली CM बनकर भगवंत मान ने पूरे देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे है.


इस मामले पर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जयवीर शेरगिल ने भी ट्वीट के जरिए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. शेरगिल ने कहा,  "7 महीने में पुलिस स्टेशन पर यह दूसरा आरपीजी हमला है. बहुत चिंताजनक और परेशान करने वाला घटनाक्रम! पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद से कानून और व्यवस्था की स्थिति लगातार गिरती जा रही है!"


वहीं आपको बता दें कि तरनतारन में रॉकेट लॉन्चर से हुए हमले के बाद वारदात वाली जगह फारेंसिक टीम पहुंच गई है और सबूत जुटाने में लगी हुई है. इस हमले की पीछे संभावना जताई जा रही है इसके पीछे कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा और गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का इस हमले के पीछे हाथ हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: