Bhagwant Mann vs Arvind Kejriwal: पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने राज्य में बड़ी जीत के साथ बहुमत हासिल कर लिया है. आप ने अब तक राज्य में 117 विधानसभा सीटों में से 90 पर बढ़त बना ली है. इस बढ़ के बाद राज्य में आप के सीएम कैडिडेट भगवंत मान (Bhagwant Mann) का सीएम बनने पक्का हो गया है. ऐसे में अब वे आर्डर ऑफ प्रिसिडेंस में भी आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से आगे हो गए हैं.


क्या होता है आर्डर ऑफ प्रिसिडेंस 
अब भगवंत मान पंजाब के आप सरकार में सीएम होंगे. वहीं अगर हम आर्डर ऑफ प्रिसिडेंस की बात करें तो राज्य का सीएम सातवें क्रम पर होता है. जबकि किसी भी केन्द्र-शासित प्रदेश का सीएम आर्डर ऑफ प्रिसिडेंस के मामले में 15वें क्रम पर होता है. ऐसे में सीएम होने के बाद भगवंत मान की बात करें तो वे आर्डर ऑफ प्रिसिडेंस में आप संयोजन अरविंद केजरीवाल से आगे होंगे. यानि दिल्ली में भी प्रोटोकॉल में वो आप संयोजन से आगे रहेंगे. हालांकि इसमें एक स्थिति और आती है. जब राज्य का मुख्यमंत्री दूसरे राज्य में होता है तो वो आर्डर ऑफ प्रिसिडेंस में आठवें नंबर पर होता है. तो अगर हम इस क्रम से भी देखें तो अब भगवंत मान प्रोटोकॉल में आप संयोजक से आगे होंगे.


राज्य में क्या है स्थिति
हालांकि अगर राज्य की बात करें तो राज्य में आर्डर ऑफ प्रिसिडेंस में शीर्ष पर राज्यपाल होता है जबकि देश में आर्डर ऑफ प्रिसिडेंस में राज्यपाल चौथे नंबर पर होता है. राज्यपाल के बाद राज्य में सीएम का नंबर आता है वो राज्य में सीएम दूसरे नंबर पर होता है, लेकिन देश में आर्डर ऑफ प्रिसिडेंस में सातवें नंबर पर होता है. पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान का राज्य में सीएम बनना पक्का हो गया है. यहां पार्टी के राज्य की 117 विधानसभा सीटों में से 90 पर जीत हासिल कर ली है.


ये भी पढ़ें-


UP Election Result 2022: यूपी में केशव प्रसाद मौर्य समेत ये दिग्गज चल रहे हैं पीछे, तस्वीरों से जानिए कौन-कौन हैं शामिल


Gujarat: DRI ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तंजानियाई नागरिक को 38 करोड़ रूपए की हेरोइन के साथ किया गिरफ्ता