नई दिल्ली: ड्रग्स मामले में फंसे शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की गिरफ्तारी-पूर्व जमानत याचिका पर 31 जनवरी यानी आज सुनवाई होनी हैं. सुप्रीम कोर्ट में मजीठिया की याचिका पर आज फैसले की उम्मीद है. गौरतलब है कि बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर रोक का आज आखिरी दिन है. ऐसे में सभी की निगाहें इसी पर टिकी हुई हैं कि आज मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलती है या उनकी याचिका खारिज होती है.


SC ने सुनवाई से पहले मजीठिया के खिलाफ सख्त कदम न उठाने के लिए कहा था


गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने वीरवार को पंजाब सरकार से कहा था कि वह मादक पदार्थ मामले में शिअद के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की याचिका पर 31 जनवरी को सुनवाई होने से पहले उनके खिलाफ कोई सख्त कदम न उठाए. प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण, न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने मजीठिया की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी की इस दलील पर गौर किया कि अग्रिम जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है क्योंकि आरोपी को 'राजनीतिक प्रतिशोध' का सामना करना पड़ रहा है।


मजीठिया पंजाब में अमृतसर ईस्ट और मजीठा से चुनाव लड़ रहे हैं


बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 24 जनवरी को मजीठिया की गिरफ्तारी-पूर्व जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद मजीठिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.गौरतलब है कि मजीठिया पंजाब में मजीठा और अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अमृतसर ईस्ट में वह पंजाब में कांग्रेस के प्रमउख नवजोत सिंह सिद्दू के खिलाफ मैदान मं हैं. फिलहाल अमृतसर ईस्ट पंजाब की सबसे हॉट सीट बन चुकी है.


ये भी पढ़ें


Punjab Weekly Weather Report: पंजाब में अभी जारी रहेगा शीत लहर और कोहरे का सितम, जानें- इस हफ्ते मौसम में क्या-क्या होगा बदलाव


Punjab Assembly Election 2022: सीएम चन्नी को दो सीटों से लड़ाकर क्या कांग्रेस बचा लेगी अपना किला?