Delhi Mandawali Protest: मंदिर की ग्रिल तोड़ने पर सियासी घमासान, BJP प्रदेशाध्यक्ष बोले- ‘एक धर्म विशेष को खुश करने...'
Delhi Mandawali Protest News Today: मंडावली इलाके में शनि मंदिर की अवैध ग्रिल हटाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं मामले को राजनीति भी शुरू हो गई है.
Delhi News: दिल्ली के मंडावली इलाके में शनि मंदिर की अवैध ग्रिल तोड़ने को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्हें हिंदू विरोधी बताया है. सचदेव ने कहा कि एक धर्म विशेष को खुश करने के लिए रातों-रात आकर अगर मंदिर तोड़ा जाएगा तो हिन्दू धर्म ये बर्दाश्त नहीं करेगा. हम इसका विरोध कर रहे है आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान बीजेपी के दो पार्षद भी घायल हुए है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि दिल्ली के मंडावली इलाके में आज शनि मंदिर के बाहर अवैध ग्रिल को तोड़ने के लिए अतिक्रमण विरोधी प्रशासन की टीम पहुंची थी. इस दौरान लोगों ने इस टीम का जबरदस्त विरोध किया. लोगों का हंगामा बढ़ता देख यहां स्थानीय पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को सुरक्षा में तैनात किया गया. ग्रिल हटाने की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों के जवानों और महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है. इस दौरान महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप भी लगाया. महिलाओं ने कहा कि उनके साथ ना सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए. विरोध के बावजूद प्रशासनिक दस्ते ने मंदिर की ग्रिल को हटा दिया. ग्रिल को हटाने के बाद लोगों का विरोध और बढ़ता चला गया नाराज महिलाएं डंडे और फावड़े लेकर पुलिस की तरफ बढ़ी. फिर पुलिस ने भीड़ को वहां से हटा दिया.
पुलिस ने कही ये बात
मामले को लेकर डीसीपी अमृता गुगुलोथ का कहना है कि मंडावली स्थित मंदिर के आगे ग्रिल लगी हुई है. ग्रिल को हटाने में लोक निर्माण विभाग की दिल्ली पुलिस मदद कर रही थी. इस दौरान स्थानीय लोग जय श्री राम के नारे लगाने लगे. मंदिर के आगे प्रार्थना करने लगे. अब वहां पर स्थिति नियंत्रण में है.