Haryana News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को यानि कल दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने वाले है. गुरुग्राम जिले के अलीपुर गांव से राजस्थान के दौसा तक 220 किलोमीटर का हाइवे बनकर तैयार हो गया है. जिसका पीएम मोदी उद्घाटन करने आ रहे है. गुरुग्राम के अलीपुर के कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल होने वाले है. वही पीएम मोदी राजस्थान के दौसा जिले में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. 


एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का होगा उद्घाटन 
दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे की शुरूआत गुरुग्राम के सोहना कस्बे के अलीपुर गांव से होती है. एक्सप्रेस-वे के पूरी तरह बनने के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर महज 12 घंटे का रह जाएगा. जबकि अभी 24 घंटे के करीब समय लगता है. पहले चरण में अलीपुर से लेकर दौसा तक 220 किलोमीटर तक की सड़क तैयारी की गई है. दिल्ली से दौसा पहुंचने में अभी करीब 6 घंटे का समय लगता इस हाइवे के बनने से महज ढ़ाई घंटे में दिल्ली से दौसा पहुंच सकते है. वही 2 घंटे के अंदर दिल्ली से जयपुर पहुंचा जा सकेगा. साल 2024 में इस प्रोजक्ट के पूरे होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसके बाद दिल्ली से मुंबई का 1380 किलोमीटर का सफर 12 घंटे में तय कर सकेंगे.  


120 किलोमीटर की गति से फर्राटा भरेंगे वाहन
देश के सबसे लंबे इस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर की रफ्तार से वाहन चल सकेंगे. आठ लेन के इस एक्सप्रेसवे को 12 लेन तक बढ़ाया जा सकता है. इस एक्सप्रेसवे को बनाने में करीब एक लाख करोड़ का खर्चा आने वाला है. इस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लग्जरी सुविधाएं मिलने वाली है. रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्टरुम के अलावा इस एक्सप्रेसवे पर तमाम सुविधाएं मिलने वाली है. हरियाणा की सीमा में पड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे का अधिकांश काम पूरा हो गया है. जिसपर करीब 11 हजार करोड़ रुपए का खर्चा होगा. इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भी ट्रैफिक का दवाब कम होने वाला है.


यह भी पढ़ें: Punjab: महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देगी सरकार, नए बजट में हो सकती है घोषणा