हरियाणा में कल निकाली जाएगी बेरोजगारों की बारात, ट्विटर पर वायरल हो रहा निमंत्रण कार्ड
Delhi News:: हरियाणा आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने 14 जनवरी को रोहतक में बेराजगारों की बारात निकालने की घोषणा की है. जयहिंद ने कहा कि बारात के लिए 5 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
Delhi News: हरियाणा में कुछ माह पहले बुढ़ापा पेंशन कट जाने पर एक बुजुर्ग की बारात निकालने का वीडियो सामने आया था. जिसके बाद हरियाणा सरकार को विपक्ष ने जमकर घेरा था. रोहतक के गंधारा गांव निवासी 102 वर्षीय दुलीचंद को कागजों में मरा हुआ घोषित कर उनकी पेंशन काट दी गई थी. कुछ ऐसा ही नजारा एक बार फिर रोहतक में कल नजर आने वाला है जिसको लेकर आम आदमी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद फेसबुक पेज पर लाइव आकर जानकारी है.
14 जनवरी को निकाली जाएगी बेरोजगारों की बारात
आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने अपने ट्विटर पर बेरोजगारों की बारात का एक निमंत्रण कार्ड भी ट्वीटर पर शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है. फेसबुक लाइव में नवीन जयहिंद ने बताया कि 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन बेरोजगारों की बारात हर हाल में निकाली जाएगी. बेरोजगार दोपहर 12 बजे मानसरोवर पार्क में एकत्रित होंगे. यहां से बेरोजगारों की बारात निकालते हुए बीजेपी के राज्य कार्यालय तक लेकर जाएंगे. जयहिंद ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि धनखड़ ने पहले कहा था कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनवा दें तो वे युवाओं की शादियां करा देंगे. अब 14 जनवरी को बेरोजगारों की बारात आ रही है जिसके लिए धनखड़ साहब तैयार रहे. जयहिंद ने कहा कि 14 जनवरी को ऐसी बारात निकाली जाएगी कि आज तक भारत के इतिहास में ऐसी बारात किसी ने भी नहीं देखी होगी.
खाप प्रतिनिधियों को भी दिया बारात में पहुंचने का न्यौता
आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि बेरोजगारों की बारात में आने के लिए खाप प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया है. जयहिंद ने कहा खाप प्रतिनिधियों को थापा लगाया जाएगा क्योंकि उनके अंदर सरकार के विरोध में बोलने की हिम्मत होती है. साथ ही उनके कंधों पर समाज को बचाने की जिम्मेदारी होती है.
यह भी पढ़ें: Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो के दूसरे MG Midget विंटेज कार बनी आकर्षण का केंद्र, सेल्फी के लिए उमड़ी भीड़