Punjab Politics: 'पंजाब में अलग खेल चल रहा है..ये खतरे की घंटी है', हरसिमरत कौर बोलीं- इनको ज्यादा हंसने की जरूरत नहीं
अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि आप ने पंजाब के साथ धोखा किया है. केजरीवाल को चमकाने के लिए पंजाब के पैसे उड़ाए जा रहे हैं.
Punjab News: पंजाब के शिरोमणि अकाली दल (SAD) से लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2023 पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाब को चला रहे हैं. पंजाब में डीजीपी रखना हो तो केजरीवाल फैसला करते हैं, एजीपी लगना हो चाहे चीफ सेक्रेटरी लगना हो, सब चीफ सेक्रेटरी फैसला करते हैं. राज्यसभा की सीटों पर भी दिल्ली के लोग जाकर बैठते हैं तो कौन से पावर की बात की जा रही है?'
'कौन सी पावर की बात कर रही AAP?'
लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जब पंजाब बाढ़ ने डूब रहा था तो पंजाब के मुख्यमंत्री वहां के हेलीकॉप्टर के साथ केजरीवाल की सेवा में लगे हुए थे. पंजाब के लोग जब बाढ़ से बचाने के लिए गुहार लगा रहे थे तो पंजाब के मुख्यमंत्री राहुल गांधी से हाथ मिलाने के लिए कर्नाटक चले जाते हैं. तो आम आदमी पार्टी कौन सी पावर की बात कर रही है. बादल ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर तरह से इन्होंने पंजाब के साथ धोखा किया है. पंजाब के पैसे केजरीवाल को चमकाने के लिए उड़ाए जा रहे है. पंजाब के पैसे से आम आदमी पार्टी के कश्मीर से कन्याकुमारी तक इस्तेहार निकलते है उनकी क्या जरूरत है.
'खतरनाक लोग इकट्ठा हो गए हैं'
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के INDIA गंठबंधन में शामिल होने को लेकर बादल ने कहा कि कांग्रेस के इतिहास कौ कौन नहीं जानता इन्होंने पंजाब के टुकड़े-टुकड़े करके हिमाचल बना दिया, हरियाणा बना,पंजाब के साथ ज्यादती की गई, लंबे समय तक राष्ट्रपति शासन लगाकर रखा, सिखों के कत्लेआम हुए, अकाल तख्त पर हमले हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों खतरनाक लोग इकट्ठे हो गए है और ये खतरे की घंटी है. बादल ने सीएम मान और कांग्रेस पर सिखों के धार्मिक अधिकारों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Clash: 'जो भी नमाज पढ़ने आएगा हम उसे रोकेंगे', नूंह में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिसबल की तैनाती