Parliament Monsoon Session: लोकसभा में गुरुवार को दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल (Ordinance Bill) पास हो गया. इस बिल के पास होते ही राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रियाएं सामने आनी शुरू हो गई हैं. इस बीच, बीजेपी की सांसद किरण खेर (Kirron Kher) ने इसको लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर हमला बोला है.
आम आदमी पार्टी यह आरोप लगा रही है कि बीजेपी के पास विधेयक पास करने का कोई तर्क नहीं था, जब इसको लेकर बीजेपी सांसद किरन खेर से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, ''उनके पास क्या तर्क था? अमित शाह ने सारे तर्क दिए हैं. इतने साल यहां पर शीला दीक्षित ने सरकार चलाई है और बीजेपी ने इतने साल सरकार चलाई है. उपराज्यपाल के साथ मिलकर सरकार चलाई है. उन्होंने तो कभी ये बतंगड़ खड़े नहीं किए. ये तो उनको खुद पता होना चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या किया है जिसके कारण इतना लड़ना पड़ा.''
अमित शाह के बयान पर यह बोले थे केजरीवाल
दरअसल, यह विधेयक दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश की जगह लेगा. इस विधेयक पर आम आदमी पार्टी को कांग्रेस, टीएमसी और डीएमके समेत कई पार्टियों का साथ मिला. वहीं, विधेयक पर चर्चा का जवाब अमित शाह ने दिया.
अमित शाह के बयान के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तंज करता हुआ ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''आज लोकसभा में अमित शाह जी को दिल्लीवालों के अधिकार छीनने वाले बिल पर बोलते सुना. बिल का समर्थन करने के लिए उनके पास एक भी वाजिब तर्क नहीं है. बस इधर उधर की फालतू बातें कर रहे थे. वो भी जानते हैं कि वो गलत कर रहे हैं. ये बिल दिल्ली के लोगों को गुलाम बनाने वाला बिल है. उन्हें बेबस और लाचार बनाने वाला बिल है. INDIA ऐसा कभी नहीं होने देगा.''
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली अध्यादेश बिल LS में पास होने पर CM केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया- 'आगे से PM मोदी की बात पर...'