Farmer Protest: दिल्ली पुलिस ने शुरू की केस वापस लेने की प्रक्रिया, आगे भेजी गई इतने मामलों की फाइल
Farmer Protest: केंद्र सरकार ने किसानों को केस वापस लेने का वादा किया था. दिल्ली पुलिस की ओर से केंद्र सरकार के इस वादे को पूरा किया जा रहा है.
Farmer Protest: केंद्र सरकार की ओर से किसान आंदोलन की बाकी बची हुई मांगों को पूरा करने की कोशिश शुरू हो गई है. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को आंदोलन के दौरान दर्ज हुए केस वापस लेने का वादा किया गया था. अब दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए 54 में से 17 मामलों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
दिल्ली पुलिस की ओर से केस वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने के बारे में जानकारी मुहैया करवाई गई है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जो केस वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हुई है इनमें पिछले साल गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा से जुड़ा एक मामला भी शामिल है.
तीन विवादित कृषि कानूनों को रद्द किए जाने के बाद दिसंबर 2021 में ये प्रदर्शन समाप्त हुए थे. केंद्र ने नवंबर 2020 और दिसंबर 2021 के बीच प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने पर भी सहमति जताई थी.
एसकेएम लगा रहा है ये आरोप
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग वापस लेने के लिए नवंबर 2020 और दिसंबर 2021 के बीच दर्ज 54 में से 17 मामलों को चिह्नित किया है. दिल्ली पुलिस ने इन मामलों की फाइल आवश्यक कार्रवाई के लिए दिल्ली सरकार को भेज दी गई है.
बता दें कि आंदोलन की अगुवाई करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से लगातार केंद्र सरकार पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि इससे पहले हरियाणा सरकार की ओर से भी केस वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने के दावे किए गए हैं. लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में दोबारा से आंदोलन करने की चेतावनी दे रहा है.