Gurugram: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल की हत्या का वांटेड गिरफ्तार, कैसे दबोचा गया बदमाश?
Haryana News: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. दिल्ली और नूंह पुलिस की टीम ने ऑपरेशन के दौरान आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.
![Gurugram: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल की हत्या का वांटेड गिरफ्तार, कैसे दबोचा गया बदमाश? Delhi Police head constable murder accused arrested by Delhi Police and Gurugram Police in Nuh ann Gurugram: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल की हत्या का वांटेड गिरफ्तार, कैसे दबोचा गया बदमाश?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/d01a49c3a09467b46aea5b6bd1c9ea911709039900865664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nuh News: नूंह पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल यशपाल की हत्या के वांछित आरोपी को 11 साल बाद टौरू इलाके से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसके पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस और एक टीवीएस अपाचे बाइक बरामद की है. दिल्ली पुलिस और नूह पुलिस की टीम ने सजा ऑपरेशन के दौरान मोस्ट वांटेड आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
यह आरोपी 11 साल से दिल्ली के हेड कांस्टेबल की हत्या करने के बाद फरार चल रहा था. जिसे आज नूंह पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम ने साझा ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव शिकारपुर निवासी शाकिर उर्फ जानू के रूप में हुई है. आरोपी शाकिर मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया था. आरोपी को इलाज के लिए शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया गया है.
आरोपी के पैर में लगी गोली
पुलिस के अनुसार कल रात स्पेशल सेल, एनडीआर, दिल्ली पुलिस की एक टीम टौरू इलाके में मौजूद थी, तभी सूचना मिली कि अपराधी शाकिर, जो वर्ष 2012 में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल यशपाल की हत्या में वांछित था टौरू आएगा. वह अपने एक सहयोगी से मिलने के लिए टैरू पहुंचेगा. सूचना पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिव कुमार ने सीआईए नूंह के इंस्पेक्टर अमित कुमार और सीआईए टौरू के इंस्पेक्टर सुभाष से संपर्क किया और एक संयुक्त टीम का गठन किया गया.
जिसके बाद आज सुबह लगभग 3 बजे थे जब संयुक्त टीम जी.सी.एस. के पास पहुंची और वहां बैरिकेड लगा दिए. इसी दौरान पुलिस टीम को आरोपी शाकिर बिना नंबर प्लेट की सिल्वर कलर की अपाचे मोटरसाइकिल पर बिलासपुर की ओर से आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी शाकिर पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा और जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर सीधे चार राउंड फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में आरोपी शाकिर पर एक-दो राउंड फायरिंग किए जिसके कारण आरोपी शाकिर के दोनों पैरों में गोली लग गई और पुलिस टीम ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया..
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
नूंह पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया की आरोपी शाकिर को इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के खिलाफ आज सदर टौरू पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 186 (सार्वजनिक कार्य के निर्वहन में लोक सेवक को बाधा पहुंचाना), 353 (लोक सेवक को रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल), 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी का अस्पताल में पुलिस की देखरेख के दौरान इलाज चल रहा है. आरोपी के ठीक हो जाने के बाद दिल्ली पुलिस आरोपी को अपने साथ गिरफ्तार कर ले जाएगी.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Haryana News: रिश्वतखोर लाइनमैन को गुरुग्राम कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा, बिल सेटलमेंट के लिए वसूले थे इतने रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)