पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पुलिस की मौजूदगी में ‘‘हमला’’ कायराना कृत्य है, जो दिखाता है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी (आप) और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक से भयभीत है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के युवा प्रकोष्ठ भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में केजरीवाल के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा अवरोधक क्षतिग्रस्त कर दिए थे.


भगवंत मान ने किया ट्वीट


भगवंत मान ने इस घटना पर ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पुलिस की मौजूदगी में ‘‘हमला’’ कायराना कृत्य है. अब स्पष्ट है कि बीजेपी केवल आम आदमी पार्टी (आप) और इसके राष्ट्रीय संयोजक से डरती है.’’


Delhi News: संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में नाले में फंसे चार लोगों की मौत, निकाले गए शव


मंत्री गुरमीत सिंह हेयर ने किया ट्वीट


पंजाब के मंत्री गुरमीत सिंह हेयर ने इस घटना पर कहा कि ‘‘देश के शासक भयभीत हैं.’’ हेयर ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर बीजेपी के लोगों ने हमला किया और दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरे और अवरोधक क्षतिग्रस्त कर दिए. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ पंजाब की जीत ने स्पष्ट कर दिया है कि देश के अगले प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे. इसी से बीजेपी भयभीत है.’’


मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने की हमले की निंदा 


पंजाब के पर्यटन और संस्कृति मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने हमले की निंदा की है. गौरतलब है कि भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में यहां सिविल लाइंस में केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कथित तौर पर कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाने के लिए केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की. वहीं आप का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की.


मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में किया दावा


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में दावा किया कि असामाजिक तत्वों ने दिल्ली में केजरीवाल के आवास पर सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा के लिये लगाए गए अवरोधकों पर हमला किया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने बताया कि द्वार पर लगा ‘बूम बैरियर’ भी टूट गया है. सिसोदिया ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “बीजेपी के गुंडों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में तोड़फोड़ की. बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने के बजाय घर के गेट तक ले गई.”


सत्येंद्र जैन ने बीजेपी पर लगाए आरोप 


दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह भी आरोप लगाया कि “बीजेपी के लोगों द्वारा हमला दिल्ली पुलिस के कर्मियों की मौजूदगी में किया गया, जिसके दौरान सीसीटीवी कैमरे और बैरियर तोड़ दिए गए.” भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के निकट प्रदर्शन किया, लेकिन किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं की.


बग्गा ने बताया कि, “हमें पुलिस ने रोका और तेजस्वी सूर्या सहित हमारे लगभग 20-25 सदस्यों और नेताओं को हिरासत में लिया गया और एक पुलिस स्टेशन ले जाया गया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.”


आप और बीजेपी आमने-सामने


‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर बीजेपी और आप के बीच जुबानी-जंग छिड़ी हुई है. केजरीवाल ने हाल ही में इस मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल पर हमला करते रहे हैं और उन पर कश्मीरी पंडितों के दर्द का “मजाक” उड़ाने और कश्मीर में उनके “नरसंहार” पर आधारित फिल्म को झूठ बताने का आरोप लगाते रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Delhi NCR Weather: गुरुग्राम में मार्च की गर्मी करा रही मई-जून का एहसास, तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा