Delhi-Punjab Excise Policy Case: दिल्ली-पंजाब एक्साइज पॉलिसी को सिद्धू ने दिया चोरी और सीनाजोरी का नाम, लगाया बड़ा आरोप
Navjot Singh Sidhu News: नवजोत सिंह सिद्धू ने आबकारी नीति को लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को घेरा. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
Punjab News: कांग्रेस (Congress) नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब और दिल्ली (Delhi) की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार की शराब नीति को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पटियाला (Patiala) में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी को घेरा. सिद्धू ने एक्साइज नीति को चोरी और सीनाजोरी का नाम दिया. उन्होंने कहा कि ये बड़ी चोरी है और अपने आप को सही ठहराने के लिए अब सीनाजोरी हो रही है.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने कहा था कि हम स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थानों के सामने हम शराब के ठेके खोलने के आदेश नहीं देंगे. लेकिन, जब ये शराब पॉलिसी दिल्ली में ढाई-तीन महीने रही, इसके बाद इस पॉलिसी को विड्रो करना पड़ा. पॉलिसी के विड्रो होने से ही साफ हो जाता है कि दाल में कुछ काला है. अगर ये पॉलिसी जनहित और लोकहित में थी तो विड्रो क्यों की गई. सिद्धू ने आगे कहा कि पॉलिसी पंजाब में लागू हुई, लेकिन वो आज तक विड्रो नहीं हुई. उन्होंने कहा कि ये 30-40 करोड़ का मामला है.
“चोरी और सीना ज़ोरी” https://t.co/YDHR7N37No
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 2, 2023 [/tw]
सीएम मान पर साधा निशाना
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर कॉर्पोरेशन बनाने की बात कहीं गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सीएम मान शराब के ठेकेदारों के दबाब में आ गए हैं. सिद्धू ने कहा कि अन्य राज्यों को उदाहरण देते हुए कहा कि तमिलनाडू एक सााल में 44098 करोड़ रुपये, तेलंगाना 31 हजार करोड़ रुपये, केरल 16 हजार करोड़ रुपये और कर्नाटक 29920 करोड़ रुपये कमाते हैं.
सिद्धू ने कहा कि पंजाब साढ़े 4 हजार करोड़ रुपये कमाता है. अगर पंजाब सरकार कॉर्पोरेशन बनाकर शराब की बिक्री करें तो इससे सरकार का राजस्व भी बढ़ सकता है और प्रदेश का कर्ज भी उतर जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार हर साल 3500 करोड़ रुपये शराब के ठेकों के लाइसेंस की जुटा रही है, लेकिन उसका कोई हिसाब नहीं है.