Delhi-Punjab Liquor Case: सुखबीर सिंह बादल ने की शराब घोटाले के जांच की मांग, AAP को बताया 'लुटेरियां दी पार्टी'
Sukhbir Singh Badal News: अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने दिल्ली-पंजाब आबकारी नीति मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीएम मान, राघव चड्ढा और हरपाल चीमा की भूमिका की जांच होनी चाहिए.
![Delhi-Punjab Liquor Case: सुखबीर सिंह बादल ने की शराब घोटाले के जांच की मांग, AAP को बताया 'लुटेरियां दी पार्टी' Delhi-Punjab Liquor Policy Case SAD Chief Sukhbir Singh Badal Attacks On Aam Aadmi Party Delhi-Punjab Liquor Case: सुखबीर सिंह बादल ने की शराब घोटाले के जांच की मांग, AAP को बताया 'लुटेरियां दी पार्टी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/31/70211afcb9dd72f2279eca49c8efe6471698732388663743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badala) ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) को घेरा है. आप के संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को उत्पाद शुल्क नीति (Delhi Excise Policy Case) में पूछताछ के लिए ईडी की ओर से बुलाए जाने और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने पर बादल ने एक्स पर पोस्ट कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जानी चाहिए. इसके साथ सुखबीर बादल ने कथित पंजाब उत्पाद शुल्क घोटाले की भी गहन जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पंजाब घोटाला दिल्ली जैसा ही था और पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में है.
इसके साथ ही अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी प्रतिभागियों की भूमिका की जांच की जानी चाहिए. बादल ने आगे कहा कि 'लुटेरियां दी पार्टी' को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
Twin developments, including the rejection of the bail plea of ex Delhi CM @msisodia & summoning of @AamAadmiParty Convener @ArvindKejriwal in the Delhi Excise Policy Scam on Nov 2, calls for a thorough probe into the Punjab Excise Scam too.
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) October 30, 2023 [/tw]
The Punjab scam was patterned on the… pic.twitter.com/Rwgw7kvRXq
आप विधायक के ठिकानों पर छापेमारी
बता दें कि दिल्ली-पंजाब आबकारी नीति मामले में ईडी ने आम आदमी पार्टी के मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है. इसकी जानकारी शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी एक्स पर पोस्ट के माध्यम से दी है. इसके साथ मजीठिया ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ईडी ने अब शराब घोटाले को लेकर पंजाब में कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पंजाब में 550 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है.
सिसोदिया और संजय सिंह की हो चुकी है गिरफ्तारी
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. वहीं अब ईडी ने 2 नवंबर को सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: 'बीजेपी सरकार ने 9 सालों में हरियाणा को कर दिया बेहाल', कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने बोला हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)