Delhi Vadodara Mumbai Expressway News: देश के सबसे लंबे दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Vadodara Mumbai Expressway) पर आरामदायक और फर्राटेदार सफर का सपना साकार करने के लिए बड़ी जोर-शोर से इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है. फरीदाबाद (Faridabad) के कैल गांव (Cal Village) में हाईवे (Highway) पर गार्डर रखने का काम रविवार से शुरू कर दिया गया है. कल एक गार्डर हाईवे पर रखा गया. इस दौरान हाईवे पर गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया और गाड़ियों को गांवों के रास्ते जाने के लिए कहा गया. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हाईवे पर बैरिकेड लगाकर 20 मिनट तक यातायात बंद किया गया. काम देरी से शुरू होने के चलते सिर्फ एक ही गार्डर हाईवे पर रखा गया. 


एक्सप्रेस वे को हाईवे से जोड़ने के लिए रखे जा रहे है गार्डर
हाईवे पर गार्डर रखने वाली कंपनी का लक्ष्य रोजाना दो गार्डर रखने का है. कंपनी का कहना था कि वो एक दिन में भी पूरे गार्डर रख सकती है लेकिन इसके लिए कई घंटे तक यातायात (Transportation) बंद रखना पड़ेगा जो इस मेन हाईवे को देखते हुए मुमकिन नहीं है. इसलिए कंपनी (Company) द्वारा दो गार्डर रोज रखने का निर्णय लिया गया है. अब गार्डर 26 से 29 दिसंबर तक रखे जाएंगे. एक्सप्रेस-वे को हाईवे से दोनों तरफ से जोड़ने के लिए यह गार्डर रखे जा रहे है. फरीदाबाद जिले के कैल गांव के पास यह इंटरचेंज बनाया जा रहा है. यहां आठ गार्डर लगाए जाएंगे. अब गार्डर रखने के लिए सुबह 10 से 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है.


पांच राज्यों को जोड़ेगा दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे


दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के कई बड़े शहरों के बीच सफर को आधा कर देगा. एक्सप्रेस-वे से जाने पर दिल्ली से मुंबई का सफर 24 घंटों की बजाए 12 से 13 घंटों में पूरा हो जाएगा. यह एक्सप्रेस-वे हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र सहित 5 राज्यों से होकर गुजरेगा.


यह भी पढ़ें: Assembly Winter Session: हरियाणा विधानसभा के सत्र की शुरूआत आज से, विपक्ष ने इन सवालों पर सरकार को घेरने का बनाया प्लान