(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wrestlers Protest: सोनीपत में महापंचायत आज, 4 एकड़ में लगा पंडाल, पहलवानों के समर्थन में लिया जाएगा बड़ा फैसला?
Sonpiat Mahapanchayat: सोनीपत के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में एक महापंचायत बुलाई गई है. इस महापंचायत में पहलवानों के साथ-साथ पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, नेता जयंत चौधरी और चंद्रशेखर भी शामिल होंगे.
Delhi Wrestlers Protest Mahapanchayat in Sonipat: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन तेज होता जा रहा है. महिला पहलवानों के समर्थन में आज सोनीपत जिले के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में महापंचायत बुलाई गई है. शनिवार को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी महापंचायत की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान चढूनी ने कहा कि महापंचायत में पहलवानों के कहने के अनुसार बड़े फैसले लिए जा सकते है. उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. इसके लिए चार एकड़ में पंडाल लगाया गया है.
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी महापंचायत में होंगे शामिल
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि इस महापंचायत में हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश के किसान भी पहुंचने वाले है. साथ ही इस महापंचायत में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, नेता जयंत चौधरी और चंद्रशेखर भी शामिल होने वाले है. चढूनी ने कहा कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर बार-बार सीबीआई की रेड कराकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. इसलिए इस महापंचायत में सत्यपाल मलिक भी शामिल होंगे. महापंचायत का समय रविवार सुबह 10 बजे का रखा गया है.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक और प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने बताया कि इस महापंचायत में हर वर्ग और जाति के लोग शामिल होकर पहलवान बेटियों का समर्थन करेंगे. आज होने वाली महांपचायत में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
9 जून का अल्टीमेटम खत्म होने का इंतजार
बीते शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित पंचायत में लिए गए फैसले के अनुसार चरखी दादरी जिले की खापों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. खाप पंचायतों को अब 9 जून का अल्टीमेटम खत्म होने का इंतजार है. इसके बाद 10 जून को दिल्ली की ओर कूच किया जाएगा. इन खाप पंचायतों में लोगों की अच्छी खासी भागीदारी हो इसके लिए खाप प्रतिनिधि गावों में दौरे कर रहे है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू का सीएम भगवंत मान पर निशाना, कहा- 'कभी VIP कल्चर को बंद करने की कसम खाई और अब...'