Himachal Pradesh: CM जयराम ठाकुर की मांग, पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या की उच्च स्तरीय जांच हो
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराने की सोमवार को मांग की है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी AAP के पंजाब सरकार ने लोगों की झूठी वाहवाही बटोरने के लिए गायक की सुरक्षा घटा दी थी. ठाकुर ने यह आरोप भी लगाया कि पंजाब में आप सरकार खालिस्तानियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जबकि वे खालिस्तान समर्थक नारे लगा रहे हैं और खालिस्तानी झंडे लहरा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर की बाहरी दीवार पर खालिस्तानी नारे लिखे गए थे. खालिस्तानी झंडा लगाये जाने के बाद पांच दिनों के अंदर शीघ्रता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जो पंजाब से थे.
उन्होंने कहा कि लेकिन आप सरकार ने उस राज्य (पंजाब) में इस तरह की गतिविधियां होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की है. ठाकुर ने मूसेवाला की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि आप सरकार ने राजनीतिक लाभ पाने के लिए 200 से अधिक लोगों की सुरक्षा वापस ले ली या उसे घटा दिया था. उल्लेखनीय है कि मूसेवाला (28) की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा घटा दी थी.
यह भी पढ़ें-
Haryana News: AAP निकाय चुनाव के लिए जल्द करेगी उम्मीदवारों का एलान, अशोक तंवर ने किया यह दावा
Sangrur Lok Sabha Bypoll: उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू, 6 जून तक भरे जा सकते हैं पेपर्स