Punjab News: पंजाब में डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले तीन हफ्तों में राज्य में डेंगू के मामले दोगुने हो गए हैं. माना जा रहा है कि आने वाले 40 दिनों में राज्य के लिए असली चुनौती होगी, इस दौरान यहां डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक डेंगू के 1,739 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 4 लोगों की मौत की भी खबर है.
इन जिलों में सबसे ज्यादा मामले
पिछले महीने यानी अगस्त के अंत तक राज्य में डेंगू के 800 मामले सामने आए थे और 2 लोगों की मौत हुई थी. राज्य के एसएएस नगर, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर और एसबीएस नगर सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में हैं. गौरतलब है कि पिछले साल पंजाब में डेंगू के 23,389 मामले सामने आए थे और 55 लोगों की मौत हुई थी.
पूरे देश में डेंगू का कहर जारी
पंजाब सहित देश के अलग-अलग राज्यों में भी डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो पिछले 1 हफ्ते में राज्य में 100 से ज्यादा डेंगू के केसों की पुष्टि हुई है. नए मामलों के साथ राज्य में इस साल डेंगू के कुल मामले लगभग 400 हो गए हैं. सोमवार को नगर निकाय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अकेले इस महीने में 17 सितंबर तक राज्य में डेंगू के 152 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 9 सितंबर तक शहर में डेंगू के 295 मामले दर्ज किये गए थे.
डेंगू से मौत का कोई मामला नहीं
पिछले एक हफ्ते में राज्य में 101 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 396 केस 17 सितंबर तक दर्ज हुए जबकि अगस्त में 75 केस दर्ज हुए थे. हालांकि इस साल शहर में डेंगू से किसी की भी मौत की खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें: