Punjab Dengue Case: पंजाब में कहर बरपा रहा है डेंगू, 2017 के बाद से सबसे ज्यादा मामले दर्ज
Punjab Dengue Case: पंजाब में 2017 के बाद से सबसे ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज किए गए गए हैं. सूबे में डेंगू के 16 हजार129 मामले सामने आए हैं और अब तक 61 संदिग्ध डेंगू मौतें हो चुकी हैं.
Punjab Dengue Case: शनिवार को 519 नए मामले सामने आने के साथ, पंजाब में कुल डेंगू मामलों की संख्या 16 हजार 129 तक पहुंच गई है. यह आंकड़ा 2017 के बाद से राज्य में सबसे ज्यादा है. सूबे में अब तक 61 संदिग्ध डेंगू मौतें हो चुकी है. इनमें से 21 मौतें पंजाब सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार पिछले 4 दिनों में हुई हैं.
गौरतलब है कि पंजाब में 2017 में पूरे साल में डेंगू के 15 हजार 398 मामले सामने आए थे, जबकि इस साल 30 अक्टूबर तक डेंगू के मामले उस आंकड़े को पार कर चुके हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के अंत तक मामले बढ़ने की संभावना है.
2016 से 2019 के बीच डेंगू के इतने मामले आए सामने
पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 2016 में कुल 10 हजार 439 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे. जिसके बाद 2017 में 15 हजार 398 मामले दर्ज किए गए. वहीं 2018 में डेंगू के 14 हजार 980 मामले सामने आए थे जो 2019 में घटकर 10 हजार 170 हो गए थे.
इस साल डेंगू के मामले पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा
गौरतलब है कि 2020 में, जब देश में कोविड महामारी ने पांव पसारे, तब राज्य में डेंगू के मामले घटकर केवल 8,435 रह गए थे, जबकि इस साल इसका प्रकोप पिछले 5 वर्षों की तुलना में सबसे खराब है.वहीं स्वास्थ्य अधिकारी, डेंगू के मच्छरों के प्रजनन में मदद करने वाले कारकों में मानसून को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित है मोहाली जिला
इस साल पंजाब में सबसे ज्यादा डेंगू से प्रभावित जिलों में मोहाली है. यहां अब तक 2 हजार 531 डेंगू के मामले सामने आए हैं और 31 संदिग्ध मौतें हुई हैं जो कि राज्य में कुल संदिग्ध मौतों का 50% है. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार बठिंडा 2 हजार 114 मामलों और 4 संदिग्ध मौतों के साथ दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है, जबकि होशियारपुर में डेंगू के मामलों की संख्या 1 हजार 504 तक पहुंच गई है, इसके बाद अमृतसर में 1 हजार 489 और पठानकोट में 1 हजार 479 डेंगू के मामले सामने आए हैं और एक संदिग्ध मौत हुई है. दूसरी ओर, मुक्तसर ने डेंगू से 4 संदिग्ध मौतों की सूचना दी है, जिसमें 1 हजार 242 डेंगू के मामलों की पुष्टि हुई है. लुधियाना, रोपड़ और फरीदकोट में भी 4-4 संदिग्ध मौतें हुई हैं.
पंजाब में हर दिन औसतन 500 डेंगू के मामले आ रहे हैं सामने
बता दें कि पंजाब में प्रतिदिन औसतन लगभग 500 डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं डॉ गगनदीप सिंह ग्रोवर, नोडल अधिकारी वेक्टर जनित रोग, पंजाब ने कहा कि, “पंजाब सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार, डेंगू के कुल 40 हजार 680 संदिग्ध रोगियों का टेस्ट किया गया, जिनमें से 16 हजार 129 का टेस्ट पॉजिटिव रहा है और 61 संदिग्ध मौतें भी हुई हैं. हम नियमित रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, आम जनता को भी उचित सावधानी बरतने की जरूरत है.”
ये भी पढ़ें
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम बढ़ने लगी ठंड, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल